शिक्षा के साथ संस्कार भी बहुत जरूरी : शिक्षा मंत्री प्रफुल्ल पानसेरिया
सूरत। शहर में एस.सी.जे. तपोवन जैन स्कूल का उद्घाटन समारोह में अतिथि विशेष के तौर पर उपस्थित शिक्षा मंत्री प्रफुल्ल पानसेरिया ने कहा की शिक्षा के साथ संस्कार भी बहुत जरूरी है। जैनाचार्य श्री द्वारा ऐसा विद्यालय बनवाना अत्यंत हर्ष का विषय है। और ऐसे विद्यालय राष्ट्र, धर्म, संस्कृति की रक्षा कर सकते हैं।
पाल स्थित कैनाल रोड पर आचार्य श्री कुलचंद्रसूरीश्वरजी, आचार्य मलयकीर्तिसूरीश्वरजी, आचार्य मुक्तिनिलयसुरी इसके अलवा साधु साध्वी की उपस्थिति में एस.सी.जे. तपोवन जैन स्कूल का उद्घाटन किया गया।
स्कूल के उद्घाटन समारोह में नगरसेवक नैनसीबेन, नीरवभाई भी उपस्थित रहे।
विद्यालय परिसर के लाभार्थियों में सेठ कांतिलाल लल्लूभाई जवेरी परिवार, सेठ सेवंतीभाई शाह सेजल जेम्स, सेवंतीभाई प्रेमचंद शाह, संदीपभाई बारडोली और भरतभाई शाह , प्रवीणभाई आदि को सम्मानित किया गया। एससीजे तपोवन के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर लोगों का मन मोह लिया।