सूरत। जब से सरकार ने ये घोषणा की है कि 16 मई 23 से 15 जुलाई 23 तक जीएसटी डिपार्टमेंट द्ववारा एक मेगा ड्राइव पूरे देश मे चलाया जाएगा जिसको लेकर सूरत के व्यापारियों में काफी घबराहट देखने को मिल रही हैं। जैसे कि जीएसटी में एडड्रेड चेंज,जीएसटी सर्टिफिकेट को लेकर सी ए की ऑफिस में नजर आ रहे है। वही अपनी बुक्स ऑफ एकाउंट्स को भी ठीक करने व भाड़ा करार के कामों में लगे हैं।
सरकार का कहना हैं कि हर किसी टैक्सपेयर्स को घबराने की जरूरत नही, जो समय पर जीएसटी रिटर्न फाइल, सर्टिफिकेट, बुक्स ऑफ एकाउंट्स,प्लेस ऑफ बिजनिस एडर्स इतियादी सभी आपकी अगर व्यवस्थित हैं तो आपको इतना घबराने की जरूरत नहीं है।
यदि इन दिनों में अगर आपकी दुकान किसी कारण से मंगल रहती है तो आप अपनी शॉप के बाहर एक पेपर में मंगल रहने का कारण व अपना मोबाइल नंबर जरूर लिख देवे ताकि अधिकारी अगर देखे तो व समझ सके। वैसे भी ये खास ड्राइव उन लोगों के लिए है जो फेक रजिस्ट्रेशन व फेक इनवॉइस व फेक आईटीसी को क्लेम कर रहे है। इन लोगों को ट्रेस करके उनके पूरी चेन को तलाशना हैं। यहाँ फिर जो भी डेटा उनके पास है ओर उसमें अगर संशय नजर आता है तो आपके यहाँ एक सरप्राइज विजिट भी किया जा सकता है।