
बिजनेस
बीएसई डेरिवेटिव्स का टर्नओवर री-लॉन्च के चौथे सप्ताह में १,७२,९६० करोड़ रुपये तक पहुंचा, पिछले हफ्ते से २.५ गुना ज्यादा
कुल ओपन इंटरेस्ट २.०२ लाख कॉन्ट्रैक्ट्स के पीक पर पहुंच गया जिनकी वैल्यू १२,६५० करोड़ रुपये रही
मुंबई, ९ जून २०२३ : एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स (S&P BSE Sensex) डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट्स का कारोबार इसकी चौथी वीकली एक्सपायरी पर १,७२,९६० करोड़ रुपये (ऑप्शन में १,७२,९१७ करोड़ रुपये और फ्यूचर्स में ४३ करोड़ रुपये) के प्रभावशाली हाई लेवल पर पहुंच गया है। यह पिछले हफ्ते की समाप्ति पर ६९,४२२ करोड़ रुपये की तुलना में करीब २.५ गुना ज्यादा है।
आज ६.३४ लाख ट्रेड के माध्यम से कुल२७.५४ लाख कॉन्ट्रैक्ट्स का कारोबार हुआ। एक्सपायरी से पहले, कुल ओपन इंटरेस्ट १२.६५० करोड़ रुपये मूल्य के २.०२ लाख कॉन्ट्रैक्ट्स के शिखर पर पहुंच गया।
फिर से लॉन्च के बाद से ओपन इंटरेस्ट लगातार चढ़ रहा है। यह इस बात का संकेत है कि इस सेगमेंट में भाग लेने वाले १७० से अधिक सदस्यों के साथ मार्केट पार्टिसिपेंट की दिलचस्पी इसमें लगातार बढ़ रही है।