साकेत और सीएमएआई के बीच हुआ एमओयू
गारमेंट्स के व्यापार में डेवलेपमेन्ट के लिए वर्कशॉप, सेमिनार, गारमेंट्स फैक्टरी विजिट एवं अन्य कई काम किए जाएंगे।
सूरत की टेक्सटाइल व गारमेंट्स इंडस्ट्री को टेक्निकल टेक्सटाइल के दौर में ले जा सके, इसलिए कल 9 जुलाई को साकेत और सीएमएआई के बीच एक समझौता हुआ। साकेत ग्रुप के सावर प्रसाद बुधिया ने बताया कि अब आने वाले दिन टेक्सटाइल उद्योग मे गामरेंट्स इंडस्ट्री ऑर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के होंगे। सूरत व्यापारी के नई टेक्नोलॉजी से अपडेट हो सकें इसलिए कपड़ा व्यापारी के लिए समय- समय पर गारमेंट्स के व्यापार में डेवलेपमेन्ट के लिए वर्कशॉप, सेमिनार, गारमेंट्स फैक्टरी विजिट एवं अन्य कई काम किए जाएंगे।
इस विषय पर बीबा ब्राण्ड के चेयरमैन से भी चर्चा की जा रही है। सावर प्रसाद बुधिया ने बताया कि जो व्यापारी गारमेंन्टस के कारोबार में जाना चाहते हैं। वे हमारे ग्रुप से जुड़ सकते है। युवा व्यापारी को हमेशा अपग्रेड रहना होगा।
साकेत और सीएमएआई के बीच एमओयू के इस अवसर पर साकेत ग्रुप के सावर प्रसाद बुधिया, कैलाश हाकिम, दिनेश कटारिया, विक्रमसिंह शेखावत, अरूण पाटोदिया, खेमकरणसिंह शर्मा उपस्थित रहे।