सूरत : गुडलक और न्यू टीटी मार्केट में विकास पैनल के सदस्यों का हुआ स्वागत एवं सम्मान
एशिया की सबसे बड़ी कपड़ा मंडी सूरत में फेडरेशन ऑफ सूरत टेक्सटाइल ट्रेडर्स एसोसिएशन ( फोस्टा ) चुनाव में विकास पैनल ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी। 213 समितियों में से 578 वोटिंग हुई। जिसमें से 24 वोट खारिज हुए थे। 554 वोट में से कैलाश हाकिम, दिनेश कटारिया को सबसे ज्यादा 548 वोट से जीते थे। कपड़ा व्यापारियों में नई फोस्टा टीम को लेकर काफी उम्मीदें है।
आज सोमवार 10 को गुडलक और न्यू टीटी मार्केट में विकास पैनल के सभी 41 विजयी सदस्यों का स्वागत एवं सम्मान किया गया। गुडलक मार्केट में विकास पैनल के विजयी सभी 41 सदस्यों का भव्य स्वागत किया गया। फोस्टा की नई टीम ने व्यापार हित में हमेशा साथ रहने का वादा व्यापारियों से किया।
इस अवसर पर साकेत ग्रुप के साकेत ग्रुप के सावर प्रसाद बुधिया, अध्यक्ष गोपालजी मालू, कोषाध्यक्ष श्याम सुंदर शर्मा, वसंत बाफना, दीपचंद कोलचा, पवन सराफ, कन्हैयाल सहित गुडलक मार्केट के व्यापारी उपस्थित रहे।
वहीं दोपहर 4 बजे न्यू टीटी ट़्रेडर्स एसोसिएशन की ओर से भी विकास पैनल का स्वागत एवं सम्मान किया गया। कैलाश हाकिम और दिनेश कटारिया सहित टीम ने व्यापारियों के भरोसे पर खरा उतरने का विश्वास जताया।
इस अवसर पर साकेत ग्रुप के सावर प्रसाद बुधिया, न्यू टीटी ट्रेडर्स एसोसिएन के अध्यक्ष फूलचंद राठौड़, गजेंद्रकुमार चंडालिया, ललित खोखावत, नानालाल राठौड़, रूधाराम चौधरी, भारतभाई, ओगड़राम सोलंकी, अशोक जैन, विनोदकुमार जैन, राजु राठोड़, सुरेश चौधरी उपस्थित रहे।