शिवभक्ति का अनूठा संगम : अग्र-युवाओं ने निकाली कावड़ यात्रा
सूरत। हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी 16 जुलाई, रविवार को अग्रवाल विकास ट्रस्ट- युवा शाखा द्वारा एक अनोखी एवं नायाब प्रवृत्ति का सफलता पूर्वक आयोजन किया गया। जिसके तहत शिव भक्ति का एक बेमिशाल प्रदर्शन रहा।
कावड़ यात्रा, सूरत शहर के नावड़ी ओवारा, नानपुरा से शुरू होकर गौरीशंकर मंदिर, महाराजा अग्रसेन भवन प्रांगण पर भगवान शिव का सामूहिक जलाभिषेक उपरांत सम्पन्न हुई। इस कार्यक्रम में ओपेन ट्रक पर शिवलिंग साथ भगवान शिव सह माता पार्वती वेश की सजीव प्रस्तुति दूसरा अनूठा दृश्य रहा।
साथ ही अग्रसेन युवा शाखा अध्यक्षा निकिता अग्रवाल एवं पूरी टीम सहित 500 से ज्यादा कांवड़ियों का कारवां देखने योग्य व सराहनीय रहा। नावड़ी ओवरा पर काँवड़ पूजा आरती उपरांत शुरू हुई सम्पूर्ण यात्रा भक्तिमय गीत, नृत्य व जयकारो से गुंजायमान रहा। जिसको देखने के लिए पूरे रास्ते दर्शको की काफी भीड़ परिलक्षित हुई।
इस अवसर पर ट्रस्ट अध्यक्ष संजय सरावगी, उपाध्यक्ष प्रमोद पोद्दार, सचिव राजीव गुप्ता, कोषाध्यक्ष राहुल अग्रवाल , सह- सचिव अनिल शोरेवाला, सह-कोषाध्यक्ष शशीभूषण जैन, कल्चरल कमेटी मार्गदर्शक अर्जुनदास अग्रवाल, संयोजक विनोद अग्रवाल व ट्रस्ट के अन्य सम्मानित सदस्य, युवाशाखा सचिव प्रशांत मित्तल, कोषाध्यक्ष संवेद पंसारी, सदस्य पंकज गुप्ता, आयुष गोयल, हेमंत अग्रवाल, आईशा अग्रवाल, महिला शाखा अध्यक्षा शालिनी कानोडिया सहित युवा व महिला शाखा के अन्य पदाधिकारी एवं सदस्य भारी संख्या में उपस्थित रहे।