
एकल ग्रामोत्थान फाउंडेशन ने ग्रामोत्थान के नेक कार्य के साथ राष्ट्र निर्माण में भी भागीदारी निभाई है : राज्यपाल आचार्य देवव्रत
एकल ग्रामोत्थान फाउंडेशन के सूरत चैप्टर का हुआ भव्य उद्घाटन
सूरत। गांधी शांति पुरस्कार से सम्मानित एकल अभियान ट्रस्ट के अन्तर्गत एकल ग्रामोत्थान फाउंडेशन के सूरत चैप्टर का उद्घाटन गुजरात के महामहिम राज्यपाल आचार्य देवव्रत जी द्वारा रविवार को सुबह 11:00 बजे सिटी-लाइट स्थित महाराजा अग्रसेन भवन के द्वारका हॉल में किया गया। इस मौके पर महामहिम राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने कहा की एकल ग्रामोत्थान फाउंडेशन ने ग्रामोत्थान के नेक कार्य के साथ राष्ट्र निर्माण में भी भागीदारी निभाई है।
एकल स्कूल के लिए बोलते हुए कहा की आप लोग अपने घरों एवं आराम को त्याग कर पिछड़े हुए गावों के बच्चों को शिक्षा दे रहे हो, यही ईश्वर की सबसे बड़ी पूजा है। उन्होंने कहा की मैंने भी पूरी जन्दगी बच्चों को पढ़ाया है। वंचित, गरीब लोगों की भलाई करना ही एकल का काम है। आयोजन में मुख्य अतिथियों ने भी अपने उद्बोधन द्वारा एकल के कार्यों का वर्णन किया।
कार्यक्रम की शुरुआत में गावों में चल रही एकल स्कूल के बच्चों द्वारा स्वागत गीत एवं डांस की प्रस्तुति दी गयी। इसके पश्चात् गावों के एकल कार्यकर्ताओं द्वारा एकल गान किया गया। आयोजन में उपस्थित अतिथियों के स्वागत के पश्चात् एकल युवा के सदस्यों द्वारा गावों के उत्थान के लिए किये गए कार्य एवं अफीम की खेती को छोड़कर हल्दी की खेती तक की प्रक्रिया को नाटक द्वारा बताया गया।
आयोजन में एकल ग्रामोत्थान फाउंडेशन के सूरत चैप्टर की कार्यकारिणी एवं पदाधिकारियों के नामों की घोषणा की गयी। आयोजन में उपस्थित सभी लोगों के लिए भोजन की गई थी।
इस मौके पर एकल ग्रामोथान फ़ाउंडेशन के चेयरमैन लक्ष्मीनारायण गोयल, केंद्रीय अभियान प्रमुख डॉ ललन कुमार शर्मा, मैनेजिंग कमेटी के चेयरमैन एस.के. जिंदल, एकल ग्लोबल फ़ाउंडेशन के चेयरमैन नरेश अग्रवाल, चंद्रकांत रायपत, वेस्ट जोन के चेयरमैन विनोद अग्रवाल, श्रीनारायण पेड़ीवाल, नव गठित चैप्टर के अध्यक्ष ब्रिजमोहन अग्रवाल, मंत्री संदीप बंसल एवं कोषाध्यक्ष मोहित गोयल सहित एकल अभियान के अनेकों सदस्य उपस्थित रहें।