सूरत आड़तिया कपड़ा एसोसिएशन SAKA की वार्षिक साधारण सभा संपन्न
सूरत। सूरत आड़तिया कपड़ा एसोसिएशन SAKA की वार्षिक साधारण सभा संपन्न काफी जद्दोजहद के बाद अंत में सौहार्दपूर्ण वातावरण में कार्यक्रम पूर्ण हुआ। सूरत आड़तिया कपड़ा एसोसिएशन की वार्षिक साधारण सभा 20 अगस्त 2023 दिन रविवार को सुबह 10:30 बजे प्रारंभ हुई, दोपहर 2:00 बजे लंच के साथ संपन्न हुई।
कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना के साथ हुई कार्यक्रम में मंच संचालन का कार्य श्री कमल अग्रवाल ने बखूबी निभाया इसके बाद चुनाव अधिकारी श्री राजेश्वर प्रसाद गुप्ता, श्री अमरनाथ डोरा , संरक्षक श्री कमल अग्रवाल एवं अनिल अग्रवाल का अध्यक्ष श्री प्रहलाद कुमार अग्रवाल ने पुष्प गुछ प्रदान कर मंच पर स्वागत किया।
कार्यवाहक अध्यक्ष एवं एवं नवगठित आड़तिया कपड़ा एसोसिएशन सूरत (AKAS) के नवनिर्वाचित सदस्य श्री प्रहलाद कुमार अग्रवाल ने SAKA की वार्षिक रिपोर्ट सभा में प्रस्तुत की जिसका सभी ने समर्थन किया । सभा में श्री अमरनाथ डोरा ने कुछ प्रश्न उठाए उठाए थे जिसका प्रहलाद कुमार अग्रवाल, सत्येंद्र कुमार पांडे, एवं सुदर्शन मातनहेलिया ने उचित एवं तर्कपूर्ण जवाब दिया।
साधारण सभा में इनवाइटी 5 से बढ़ाकर 10 करने लेकिन उन्हें वोटिंग राइट्स नहीं होने, केवाईसी की डेट नहीं बढ़ाने बल्कि नई संस्था में नए सदस्य बनाने के मुद्दे पर सहमति बनी। सभी 21 नवनिर्वाचित सदस्यों को चुनाव अधिकारी श्री अमरनाथ डोरा ने संस्था की गरिमा बनाए रखने की शपथ दिलाई जिसका समर्थन संरक्षक राजेश्वर प्रसाद गुप्ता एवं अन्य सदस्यों ने किया। इसके अतिरिक्त सदस्य झाबरमल गोयल , सुरेश जलान एवं अन्य सदस्यों ने अपने विचार रखे। एक सौहार्दपूर्ण वातावरण में कार्यक्रम संपन्न हो गया।
यहां गौरतलब है कि 12 साल के बाद साका की वार्षिक साधारण सभा का आयोजन किया गया , जिसमें काफी संख्या में सदस्य उत्साह पूर्वक उपस्थित थे । SAKA के इतिहास में यह पहली घटना है जब इतनी भारी संख्या में सदस्य उपस्थित रहे। यहां महत्वपूर्ण है कि इसके पूर्व होली मिलन समारोह में भी सदस्यों की संख्या बहुत अधिक थी । अंत में बजरंग लाल गाड़ोदिया ने सभी आए हुए मेहमानों एवं सदस्यों को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया और इसी के साथ राष्ट्रगान के साथ समारोह का समापन हुआ