सूरत आढ़तिया एसोसिएशन की पहल : धोखाधड़ी पर लगाम लगाने रजिस्टर्ड आढ़तियों को आईडी कार्ड जारी करेगा
सूरत आढ़तिया एसोसिएशन में 350 से अधिक पंजीकृत
सूरत के कपड़ा मार्केट में आए दिन धोखाधड़ी के मामले सामने आते रहते है। इस पर लगाम कसने के लिए सूरत आढ़तिया एसोसिएशन ने सराहनीस पहल की है। कपड़ा बाजार में ठग व्यापारी और एजेंट की मिलीभगत से व्यापारी और वीवर्स से धोखाधड़ी के कई मामले सामने आ चुके है। असर देखा जाता है कि आढ़तिया की पहचान के लिए कोई व्यवस्था नहीं होने से कोई भी व्यक्ति एजेंट या आढ़तिया के तौरपर काम शुरू करते थे और कुछ तो कई लोगों को चूना लगाकर रफुचक्कर हो जाते है।
इनका रिकार्ड आढ़तिया या फोस्टा के पास नहीं होता है, ऐसे में अगर यह कोई धोखाधड़ी करते है तो उनको खोजना मुश्किल हो जाता है। इसे रोकने के लिए सूरत आढ़तिया एसोसिएशन ने अनोखी पहल की गई है। व्यापारी से मिलने वाली शिकायत के आधार पर एसोसिएशन हर मार्केट में फोस्टा द्वारा अपील की जाएगी कि कपड़ा व्यापारी आढ़तिया एसोसिएशन में रजिस्टर्ड हो ऐसे आढ़तिया से व्यापार करें। एसोसिएशन रजिस्टर्ड सभी आढ़तिया को सर्टिफिकेट देगा और उनको आईडी कार्ड भी जारी किया जाएगा।
व्यापारी को रजिस्टर्ड एजेंट से व्यापार करने की अपील की जाएगी : अध्यक्ष प्रल्हाद अग्रवाल
आढ़तिया एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रल्हाद अग्रवाल ने बताया कि कपड़ा बाजार में धोखाधड़ी को रोकने फोस्टा के साथ मिलकर हमने अभियान चलाया है। हमने फोस्टा को सभी रजिस्टर्ड आढ़तिया की जानकारी दी है और हर मार्केट के व्यापारी को रजिस्टर्ड एजेंट से व्यापार करने की अपील की जाएगी। रजिस्टर्ड एजेंट की जानकारी व्यापारियों को हो इसके लिए सभी रजिस्टर्ड एजेंटों को आईडी कार्ड जारी किया जाएगा। एसोसिएशन से जुड़े आढ़तियायों की बात करें तो सभी लंबे समय से व्यापार के साथ जुड़े है और प्रतिष्ठित है। पूरी जांच के बाद ही नये लोगों को सदस्यता दी जाती है।