धर्म- समाज
परिवार के साथ उत्सव मनाने से आने वाली पीढ़ी में संस्कार सिंचन एवं आपसी प्रेम सौहार्द बढ़ता है : ब्रह्मदत्त भारुका
भारूका परिवार ने मनाया रक्षाबंधन
सूरत। भारूका परिवार द्वारा आज सुबह सेवन हैवन में सामूहिक रुप से मनाया गया।भारूका परिवार के मुखिया श्री ब्रह्मदत्त भारुका ने कहा की परिवार के साथ उत्सव मनाने से आने वाली पीढ़ी में संस्कार सिंचन एवं परिवार में आपसी प्रेम सौहार्द बढ़ता है। परिवार की ममता नरेश जोगाणी, राशि राजेश भारूका एवं मेघा जोगाणी ने भाइयों को तिलक मिठाई खिलाकर राखी बांधकर कर पर्व को मनाया।
ममता जोगाणी ने कहा की जब बुआ, भतीजी एवं बेटी सभी एक साथ मिलकर अपने भाइयों को राखी बांधती है तो बहुत ही खुशी की अनुभूति होती है। परिवार के राजेश, दिनेश, रक्षित,ध्रुव,दिव्य,नरेश, राजकुमार, पंकज, विकास विशाल, रितु, वंदना, मीनू, हेमलता, संजू, कल्पना, मितु सहित सभी ने राखी बंधवाकर राखी का त्योहार मनाया।