फोस्टा की पहल से व्यापारियों ने सीखे इलेक्ट्रिसिटी बचत के गुर
आगजनी से कैसे बचें इसको लेकर भी किया मार्गदर्शन
सूरत। फोस्टा की पहल से व्यापारियों के 06 सितंबर 2023 बुधवार को न्यु टीटी मार्केट के बोर्डरूम में 3.30 बजे टोरेंट पावर के अधिकारियों के साथ मिलकर इलेक्ट्रिसिटी की बचत एवम इलेक्ट्रिक उपकरणों से बचाव के संबंधित एक महत्वपूर्ण एवरनेस प्रोग्राम रखा गया।
टोरेंट अधिकारियों ने इलेक्ट्रिसिटी और इलेक्ट्रिक उपकरणों से कैसे बचा जाए इसके बारे में व्यापारियों को विस्तृत जानकारी दी। साथ ही उपयोग में लिए जा रहे एयर कंडीशनर(AC) एवम अन्य उपकरणों से इलेक्ट्रिसिटी के बचत संबंधित मार्गदर्शन किया।
मार्केट के मेनेजर एवम सिक्युरिटी स्टाफ को यदि आगजनी की घटना होती है तो उस समय किस तरह की सावधानी रखनी चाहिए इस विषय में जानकारी दी।
फोस्टा जागरुकता कैंप कपड़ा मार्केट के पांचों जोन में किए जाएंगे, जिसके अंतर्गत यह सालासर जोन में प्रोग्राम रखा गया।
प्रोग्राम में फोस्टा महामंत्री दिनेश कटारिया, कोषाध्यक्ष नानालाल राठौड़, उपप्रमुख अरुण पाटोदिया, डायरेक्टर दिनेश भोगर, सुनील कोठारी, शिवराज पारिख एवम न्यु टीटी मार्केट के अध्यक्ष फूलचंद राठौड़ के साथ सालासर जोन के अन्य मार्केट के पदाधिकारी एवम मेनेजर उपस्थित रहे।