पंडोखर सरकार का सूरत में 21 से तीन दिवसीय दरबार
पहले आओ-पहले पाओ पद्धति से श्रद्धालु अपनी जगह करेंगे सुनिश्चित
सूरत। वर्तमान के साथ-साथ भूत और भविष्य के त्रिकालदर्शी श्रीपंडोखर सरकार का तीन दिवसीय भव्य दरबार नवरात्र पर्व के मौके पर धार्मिक नगरी सूरत महानगर में आयोजित होने जा रहा है। दरबार का आयोजन सनातन सेवा न्यास संस्था की ओर से किया जा रहा है।
सनातन सेवा न्यास के संस्थापक व स्वच्छ भारत मिशन के प्रभारी शिवओम मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि श्रीपंडोखर सरकार का त्रिकालदर्शी महा दिव्य दरबार 21 अक्टूबर से शहर के डुमस रोड स्थित अग्र एग्जॉटिका में आयोजित किया जाएगा।
यह दरबार श्रद्धालुओं के लिए पूरी तरह से निशुल्क रखा गया है। इसमें पहले आओ व्यवस्था के तहत समान रूप से श्रद्धालु अपनी जगह सुनिश्चित कर पाएंगे। दरबार की शुरुआत सुबह 10 बजे सत्संग से होगी। इसके बाद 11.30 से श्रीपंडोखर सरकार द्वारा पर्चे निकाले जाएंगे।
इस कार्यक्रम में भविष्यदृष्टा श्रीगुरुशरण महाराज श्रीपंडोखर धाम सैकड़ो लोगों की विभिन्न समस्याओं तथा जिज्ञाषाओ का निदान बताएंगे। गौरतलब है कि प्रसिद्ध सिद्धपीठ श्रीपंडोखर बालाजी धाम मध्यप्रदेश के दतिया जिले में स्थित है और वहां रोजाना हजारों श्रद्धालु अपनी मनोकामना लेकर पहुंचते है।