सूरत में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। रांदेर के पालनपुर जकात नाका क्षेत्र में रहने वाले मूल सौराष्ट्र के एक ही परिवार के सात लोगों ने रात के दौरान सामूहिक आत्महत्या कर ली। घटना से पूरे इलाके में मातम छा गया है। घटना को लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पालनपुर जकात नाका के पास श्री सिद्धेश्वर अपार्टमेंट में रहने वाले मनीष उर्फ शांतु सोलंकी पेशे से इंटरिटर डिजाइनर थे। वह माता पिता, पत्नी और तीन संतानों के साथ रहते थे। शुक्रवार रात सोने के बाद सुबह जब देर तक उनके फ्लैट का दरवाजा नहीं खुला और अंदर से दुर्गंध आने लगी तो पड़ोसियों को आंशका हुई और पूरा मामला सामने आया। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस के आला अधिकारियों समेत का काफिला मौके पर पंहुचा और जांच में जुट गया। पुलिस ने बताया कि छह सदस्यों की मौत विषाक्त पीने से हुई है। जबकि मनीष उर्फ शांतु फंदे पर लटका था। पुलिस ने शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।
पुलिस को सोलंकी परिवार के घर से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। हालांकि उसमें किसी के नाम का जिक्र नहीं है, लेकिन कुछ लोगों के पास पेमेंट फंसा होने और वे चुका नहीं रहे होने से तनाव में रहने का जिक्र किया गया है। अभी तक आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है।
मृतकों के नाम
मनीष सोलंकी
कनुभाई सोलंकी ( पिता )
शोभनाबेन ( माता )
रीटा सोलंकी ( पत्नी )
पुत्री काव्या, दिशा और पुत्र कुशल