सूरत। अग्रवाल विकास ट्रस्ट महिला शाखा द्वारा दो दिवसीय वेडिंग एक्ज़ीबिशन “आव्या” की शनिवार को भव्य शुरुआत हुई। कच्छी घोड़ी एवं ढोल के साथ एक्ज़ीबिशन की ओपनिंग की गई। महिला शाखा की अध्यक्षा शालिनी कानोड़िया ने बताया कि ओपनिंग शेरेमनी में अग्रवाल विकास ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय सरावगी, उपाध्यक्ष प्रमोद पोद्दार, सचिव राजीव गुप्ता, कोषाध्यक्ष राहुल अग्रवाल, सहकोषाध्यक्ष शशिभूषण जैन उपस्थित रहें।
सिटी-लाईट स्थित महाराजा अग्रसेन भवन के द्वारका हॉल एवं वृंदावन हॉल में आयोजित एक्ज़ीबिशन के पहले दिन महिलाओं की अच्छी भीड़ देखने को मिली। एक्ज़ीबिशन में डिज़ाइनर ज्वेलरी, डिज़ाइनर कपड़े, होम डेकॉर सहित शादी के लिए सभी समान एक ही छत के नीचे उपलब्ध है। द्वारका हॉल में डिज़ाइनर ज्वैलरी, लहंगा, ड्रेस, साड़ी एवं वृंदावन हॉल में नेल आर्ट, ड्रेस, मेहंदी, फोटोग्राफ़र, इवेंटवाला आदि उपलब्ध है।
सूरत में पहली बार आयोजित इस प्रकार की एक्ज़ीबिशन में हर घंटे कूपन द्वारा एक लक्की विनर को सिल्वर कॉइन गिफ्ट में दिया जा रहा है । इस मौक़े पर महिला शाखा की सोनिया गोयल, दीपाली सिंघल, शगुन अग्रवाल, प्रीति गोयल, शालिनी चौधरी, सरोज अग्रवाल सहित अनेकों सदस्या उपस्थित रहीं।