शहर के सारोली स्थित राधारमण टेक्सटाइल मार्केट -2 में गारमेंट व्यापार संगठन सूरत की द्वितीय बैठक हुई। बैठक में संगठन की पुरानी अस्थाई कमेटी का विसर्जन कर नई कार्यकारिणी का गठन किया गया है। व्यापार को सुदृढ़ व साफ सुथरा बनने के लिए व्यापार की धारा धोरण तय करने पर जोर दिया।
संगठन के दिनेश जैन ने बताया कि गारमेंट व्यापारी से व्यापार करने वाले एजेंट का रजिस्ट्रेशन अनिवार्य होना चाहिए तथा पार्टी में पेमेंट डूबने की स्थिति में एजेंट की भूमिका तय करना चाहिए। पेमेंट की धारा लास्ट 90 से 120 दिन होनी चाहिए।
फोस्टा डायरेक्टर कैलाश वडेरा ने गारमेंट एसोसिएशन से जुड़कर पेमेंट धारा के कड़क नियम बनाने पर जोर दिया। गारमेंट से जुड़े व्यापारियों ने संगठन को मजबूत बने इस प्रयास में पूरा साथ देने का आह्वान किया। इसके अलावा व्यापारियों का माल जो मिले में पेंडिंग पड़ा है उसका संगठन स्तर पर समाधान ,रिटर्न गुड्स ,एजेंट का तीन रिफरेंस के साथ परिचय लेकर व्यापार करने पर चर्चा हुई।
अध्यक्ष कैलाश हकीम ने गारमेंट व्यापार संगठन को हर कदम पर फोस्टा साथ खड़ा होने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि आडतिया एजेंट और व्यापारी का पूरा रिफरेंस लेकर ही माल बेंचे।
महामंत्री दिनेश कटारिया ने गारमेंट व्यापारियों के गारमेंट व्यापार संगठन द्वारा व्यापार को सुरक्षित करने के लिए जो पहल की है उसकी सराहना की।
बैठक का संयोजन फोस्टा डायरेक्टर कैलाश वडेरा ने किया। इस मौके पर डायरेक्टर नवलेश गोयल मौजूद रहे।