धर्म- समाज
14 वां वार्षिक महोत्सव : हे बाबा म्हार कानी भी देख 24 दिसंबर को
सूरत। श्री श्याम युवा टीम द्वारा 14 वां वार्षिक महोत्सव हे बाबा म्हारा कानी भी देख के बैनर का विमोचन असहाय मजदूरों के बच्चों से करवाया गया। इस आयोजन के दौरान बच्चों को मिठाई, चाकलेट घनश्याम शर्मा द्वारा वितरित की गई।
युवा टीम के संस्थापक मनीष शर्मा ने बताया कि जैन मंदिर ग्राउंड मॉडल टाउन रोड पर्वत पाटिया पर 24 दिसंबर को 14 वां वार्षिक महोत्सव मनाया जाएगा। जिसमें विशाल भजन संध्या होगी। कार्यक्रम 4 बजे से प्रारंभ होगा। जिसमें अखण्ड ज्योत, दिल्ली का दरबार, मथुरा का श्रृंगार, इंदौर के कलाकार, अजमेर के संगीतकार, जीवंत झांकिया आकर्षण का केंद्र रहेगी। भारत के कौने कौने से श्याम भक्त शामिल होंगे।