सूरत : मधुसूदन ग्रुप द्वारा 23 वां रक्तदान शिविर का आयोजन
किरण मूंन्दड़ा बनी नारी शक्ति की प्रेरणा
सूरत : मधुसूदन ग्रुप द्वारा 23 वां रक्तदान शिविर का आयोजन
सूरत के प्रतिष्ठित मधुसूदन ग्रुप द्वारा रविवार 3 फरवरी 2024 को पलसाना स्थित लक्ष्मीनारायण इंडस्ट्रीज प्रांगण पलसाना में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 23 वे रक्तदान शिविर का आयोजन मधुसूदन ग्रुप के एमडी श्रीकांतजी मुंन्दड़ा के जन्मदिन पर किया गया।
मधुसूदन ग्रुप के अतुल बांगड़ ने बताया कि रक्तदान महादान के अंतर्गत मधुसूदन ग्रुप द्वारा हर साल में दो रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है। महावीर हॉस्पिटल ब्लड बैंक के द्वारा आयोजित इस कैंप में 201 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। इस अवसर पर समस्त मधुसूदन ग्रुप परिवार, स्टाफ और व्यापारी बंधुओ ने रक्तदान किया गया।
शिविर में महावीर हॉस्पिटल डॉक्टर स्टाफ का विशेष सहयोग रहा। रक्तदाताओं को प्रमानपत्र और स्मृति चिन्ह के द्वारा सम्मानित किया गया। मधुसूदन मिल से श्री कृष्णगोपाल, राम गोपाल, गिरधर गोपाल, श्रीकांत, मनमोहन, नवनीत, दीपक, यतिराज,अतुल और श्याम भाई के साथ-साथ समस्त स्टाफ ने उपस्थित रहकर रक्तदान के आयोजन में अपना-अपना सहयोग दिया। शिविर के समापन के बाद सभी रक्तदाताओं का आभार प्रकट किया गया।
किरण मूंन्दड़ा बनी नारी शक्ति की प्रेरणा
“कहिए तो आसमां को ज़मीं पर उतार लाएं
मुश्किल नहीं है कुछ भी अगर ठान लीजिए”
मुश्किल घड़ियां सभी के जीवन में किसी न किसी रूप में मौज़ूद रहती हैं। कहते हैं बुरे हालात में अपना साया भी साथ छोड़ देता है लेकिन ऐसे ही वक़्त में इंसान के हौंसले और आत्मविश्वास की परीक्षा भी होती है। मधुसूदन ग्रुप के डायरेक्टर नवनीत मूंदड़ा की पत्नी श्रीमती किरण मूंन्दड़ा इस बात का प्रमाण है। पिछले 3 साल से लाइलाज बीमारी कैंसर से लड़कर स्वस्थ होकर आज सभी नारीशक्ति के लिए प्रेरणा बनकर आज रक्तदान शिविर में रक्तदान किया। यह अपने आप में बहुत ही प्रशंसनीय कार्य है, जो सभी गंभीर बीमारी से महिलाएं लड़ रही हैं उनके लिए एक प्रेरणा बनकर आगे आई है।