सूरत : अब धमकी देने वाले व्यापारी व एजेंटों की खैर नहीं, लगेगा पूर्ण प्रतिबंध
संस्था में रजिस्टर्ड आढ़तिया या एजेंट, एजेंसी से ही व्यापार करने का दिया सुझाव
शहर के रिंगरोड पर स्थित आढ़तिया कपड़ा एसोसिएशन सूरत की मीटिंग हुई। जिसमें व्यापारियों को पेमेंट संबंधित आ रही समस्या के बारे में चर्चा की गई। हमेशा कपड़ा उद्योग के हित में अहम कदम उठाने वाले आकास ने फिर से एक बार सख्त कदम उठाया है।
आकास के अध्यक्ष प्रहलाद अग्रवाल बताया कि असर देखा जाता है कि सप्लायर की शिकायत मिलती है तो संबंधित व्यापारी या एजेंट से बातचीत करने पर गाली गलोच, अभद्र भाषा का प्रयोग करना व भुगतान नहीं देने की तथा पुलिस कारवाई करने की धमकी दी जाती है। इस विषय में आढ़तिया कपड़ा एसोसिएशन सूरत की मीटिंग में फैसला लिया गया कि अगर कोई इस तरह अभद्र भाषा का प्रयोग, धमकी या पुलिस कारवाई की बात करेगा तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के साथ- साथ उसके व्यापार को पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया जाएगा।
व्यापारियों की पेमेंट की शिकायतों को देखते हुए आढ़तिया कपड़ा एसोसिएशन सूरत ने सभी व्यापारियों से सुझाव दिया है कि वे संस्था में रजिस्टर्ड आढ़तिया या एजेंट, एजेंसी से ही व्यापार करें।