राजस्थान युवा संघ के मंच पर शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुति के साथ स्मारिका का हुआ विमोचन
मानसिंह नारुका की पार्टी पनिहारी ग्रुप द्वारा शानदार नृत्य और गायन का प्रदर्शन
सूरत। फागोत्सव 2024 के दूसरे दिन तुलसी पार्टी प्लॉट पर महंत विश्वेश्वरानन्द जी ( नारायण मठ) के कर कमलों से दीप प्रज्ज्वलित के साथ शुरू हुआ। जयपुर से पधारे मानसिंह नारुका की पार्टी पनिहारी ग्रुप द्वारा शानदार नृत्य और गायन का प्रदर्शन करके दर्शकों से लबा लब तुलसी पार्टी प्लॉट में बैठे दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
तत्पश्चात राजस्थान युवा संघ के अध्यक्ष विक्रम सिंह शेखावत और प्रशासनिक अधिकारी आईपीएस विजय गुजर ,आईपीएस भागीरथ गढ़वी, डिप्टी कमांडेड मनीष के साथ समाज के भामाशाह संजय सरावगी, अनिल जी रूंगटा कैलाश हकीम, हंसराज जैन द्वारा आतिशबाज़ी के साथ राजस्थान युवा संघ की स्मारिका का विमोचन हुआ।
इस स्मारिका में राजस्थान युवा संघ का इतिहास और उसके द्वारा मानवहित में चलाये जा रहे राजस्थान हॉस्पिटल के सेवाकार्यों के साथ संघ द्वारा किया गया। गौ सेवा , और शिक्षा कार्यों के साथ संस्कृति संवर्धन के लिये 33 सालो से हो रहे फागोत्सव का विवरण और छाया चित्र रहेंगे और कार्यक्रम के पश्चात कार्यकर्ता घर-घर और प्रतिष्ठानों में तथा सरकारी दफ्तरों में जाकर स्मारिका पहुंचाएंगे।
ज्ञात हो राजस्थान युवा संघ द्वारा आयोजित इस फागोंत्सव में एकत्रित राशि हॉस्पिटल हितार्थ में काम में ली जाती है। अभी इस अस्पताल में लगभग 500 दर्दियों की ओपीडी एकदम सामान्य शुल्क मे देखी जाती है। जिसमें दवाई मुफ़्त दी जा रही है।