सूरत। अग्रवाल प्रगति ट्रस्ट द्वारा अग्रवाल बिज़नेस कॉन्क्लेव-2024 का आयोजन 1 एवं 2 जून को डूमस स्थित अग्र एग्जॉटिका में किया गया। कॉन्क्लेव में व्यापार वृद्धि और सहयोग, इनोवेशन, नेटवर्किंग, नये अवसरों की पहचान आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
कॉन्क्लेव में वक्ता के रूप में उद्योग जगत के अग्रणी बोट के शार्क अमन गुप्ता, अग्रवाल पैकर्स के रमेश अग्रवाल, लाइफ कोच हर्षवर्धन जैन आदि ने अपने यूनिक आईडिया एवं अनुभव साँझा किए। इसके अलावा सूरत के बिज़नेस लीडर प्रतिभा ग्रुप के प्रमोद चौधरी, कन्हैया प्रोसेस के संजय जालान, फोस्टा के अध्यक्ष कैलाश हाकिम, नेविटास सोलर के सीए विनीत मित्तल, स्विफ्ट ऑडिट के रंजीत केजरीवाल आदि ने “नेतृत्व की सीख-सफल होने की रणनीति” पर चर्चा की।
कॉन्क्लेव में 3000 से अधिक अधिक बिज़नेस लीडर्स, उधमी, स्टार्टअप और इन्वेस्टर्स आदि उपस्थित रहें। इस दौरान अनेकों स्टार्टअप को समझा गया।
दो दिवसीय आयोजन में 60 स्टॉल वाली प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें कॉर्पोरेट, स्टार्टअप और महिला उधमियों ने अपने उत्पाद एवं सेवाओं को प्रदर्शित किया। आयोजन में अग्रवाल प्रगति ट्रस्ट के अनेकों ट्रस्टी, पदाधिकारी सहित अनेकों सदस्य उपस्थित रहें।