सूरत में 21 साल बाद चातुर्मास के लिए पधारे आचार्य महाश्रमण जी, रैली निकालकर किया श्रावकों ने स्वागत
गृहमंत्री हर्ष संघवी ने आचार्य महाश्रमण जी लिए आशीर्वाद
तेरापंथ जैन समाज संघ के आचार्य महाश्रमण जी 21 साल के बाद सूरत शहर के संयम विहार में चार माह के चातुर्मास के लिए पधारे है। आचार्य के आगमन पर एक भव्य संयम रैली आयोजित की गई। जिसमें 25 हजार से ज्यादा भक्त शामिल हुए। सूरत शहर में ऐतिहासिक संयम रैली निकली।
संजय सुराणा ने बताया कि रैली में 25 हजार से ज्यादा लोग शामिल हुए। सूरत में चातुर्मास के लिए पधारे आचार्य महाश्रमण जी के दर्शन के लिए देश विदेशों से श्रावक मेडिटेशन, साधना ज्ञानकुंज वर्कशॉप के लिए आएगे। एक लाख स्कवेयर फीट में बनाए गए संयम विहार में रोजाना 15 हजार से ज्यादा श्रावकों आचार्य के प्रवचन का लाभ उठाएंगे। जिसके लिए अत्याधुनिक व्यवस्था की गई है।
गृहमंत्री ने लिए आशीर्वाद
गुजरात के गृहराज्य मंत्री हर्ष संघवी ने आज सोमवार को आचार्य महाश्रमण जी आशीर्वाद लिए। उन्होंने आयोजन को लेकर कहा कि राज्य सरकार और मनपा के नियमों मुताबिक टेम्पररी स्ट्रक्चर बहुत अच्छे से किया गया है। जिसमें ड्रेनेज और रहने की सुविधा की गई है। उन्होंने बाहर से आए सभी भक्तों को सूरत पधारने पर स्वागत किया।