गुजरात में नशीले पदार्थ की बिक्री और हेराफेरी पर पुलिस कड़ी कार्यवाही कर रही है। इसके बावजूद आए दिन नशे का कारोबार पांच पसार रहा है। गुजरातए एटीएस ने सूरत जिला पलसाणा तहसील के कारेली गांव से ड्रग्स बनाने की फैक्ट्री पकड़ी है। कारवाई में गुजरात एटीएस ने तीन जनों को गिरफ्तार किए होने की जानकारी सामने आयी है।
पतरे के शेड में चल रही थी फैक्ट्री
कारेली गांव में ड्रग्स बनाए जाने की सूचना गुजरात एटीएस को मिली थी। जिसके आधार पर पलसाणा तहसील में गुजरात एटीएस ने देर रात कारवाई की। एटीएस को स्थल से ड्रग्स बनाने का रो मटेरियल्स भी बड़ी तादाद में मिला। चार घंटे से ज्यादा चली कारवाई दौरान एटीएस ने 50 करोड़ के माल सामान के साथ तीन जनों गिरफ्तार किए होने की जानकारी सामने आयी है।
काफी दिनों से एटीएस रख रही थी निगरानी
गुजरात एटीएस की टीम पिछले 15 दिनों से क्षेत्र में निगरानी रख रही थी। एटीएस को पुख्ता सबूत मिलने पर देर रात कारवाई की। फिलहाल गुजरात एटीएस ने पतरे के शेड में बने पूरे गोदाम को सील कर दिया है। आसपास बड़ा रिहायसी इलाका होने के बावजूद किसी को भनक भी नहीं लगी।
केमिकल प्रोडक्शन के नाम पर ड्रग्स का कारोबार
एटीएस में कार्यरत डीवायएसपी एस एल चौधरी ने बताया कि आरोपियों ने एक डेढ़ माह पूर्व ही फैक्ट्री शुरू की थी। इसके लिए 20 हजार रूपये किराया तय किया था। आरोपियों ने केमिकल प्रोडक्शन के नाम के आड़ में ड्रग्स बनाने की फैक्ट्री शुरू किए जाने की सूचना के आधार पर एटीएस टीम द्वारा कारवाई की गई। फिलहाल पंचनामा की कारवाई शुरू है और अगले दिनों में इसमें शामिल और ड्रग्स खरीदने और बेचनेवाले सभी आरोपियों के खिलाफ कारवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि आरोपियों में से एक सूरत, एक वापी और एक जूनागढ़ का निवासी है।