धर्म- समाज
रोटरी क्लब ऑफ सूरत सीफेस द्वारा ऑपरेशन थिएटर रूम का शुभारंभ
मांडवी तहसील के सरकारी हॉस्पिटल में ओटी रूम का किया उद्धघाटन
रोटरी क्लब ऑफ सूरत सी फेस की ओर से रविवार 13 जून दोपहर 12.30 बजे सूरत जिला के मांडवी तहसील के सरकारी हॉस्पिटल में “न्यू ऑपरेशन थियेटर रूम ” का शुभ महूर्त में शुभारंभ किया गया।
क्लब अध्यक्ष रचना महेश्वरी , सचिव संगीता चूड़ीवाला, प्रोजेक्ट चेयर व क्लब मीडिया प्रभारी सरोज अग्रवाल ने बताया कि मांडवी तहसील के सरकारी हॉस्पिटल में लगभग दस लाख रुपये की लागत का यह परमानेंट प्रोजेक्ट ऑपरेशन थियेटर रूम की सभी मेडिकल उपकरणों (equipment) की पूरी बॉडी हाई स्टेनलेस स्टील के साथ साथ एडवांस, डिजिटल हाई – क्वालिटी , रिमोट कन्ट्रोल ऑपरेट व फुल्ली ऑटोमैटिक हैं ऑपरेशन थिएटर रूम के लिए हाइड्रॉलिक स्पेशियल फीचर्स की जनरल सर्जरी ओटी टेबल,ओ.टी लीड लाइट(YSW-LED-CT-4), एनेस्थीसिया उपकरण(ऑक्सीजन बोयल्स ट्राली M.S पावर कोटिंग (2+2),कॉटेरी उपकरण(SSEG-402), कार्डिक मल्टी परमानेंट मोनिटर 5 पारा(CM8000), एनएसटी सीटीजी उपकरण (LCD ग्राफ़िक डिसप्ले),वर्टिकल डबल ड्रमऑटोक्लेव(16″dia×24’H’), फोगर्स उपकरणके अलावा स्टेबिलाइजर उपकरण ऐसे कुल 9 मेडिकल उपकरणों को ओटी रूम के लिए हॉस्पिटल के सुपेरिटेंडटेड डॉ. परिमल व उनकी टीम को भेंट स्वरूप सुपुर्द की गई।
इस अवसर पर सर्वप्रथम क्लब के चीफगेस्ट असिस्टेंट गवर्नर चिराग गाँधी द्वारा ऑपरेशन थिएटर रूम का उद्धघाटन पूजा अर्चना करके व फीता काट कर किया । तत्पश्चात डॉ सुपेरिटेंडटेड व उनकी टीम ने क्लब को सम्मान के साथ आभार पत्र दिया। कोविड समय को ध्यान में रखते हुए मांडवी तालुका के आसपास के बहुसंख्यक जरूरतमंद ग्रामीणों के दीर्घकालीन अनमोल सुविधा का लाभ मिल सके व शीघ्र इलाज हो सके यही क्लब का मुख्यतः उद्देश्य है। इस मौके पर सर्विस चेयर मुरारी सराफ, मनोज महेश्वरी, धर्मेन्द्र जैन, शर्मीला जैन ,मोहन कमलांनी, शिव चूड़ीवाला ,धबकार के सी.ओ नरेश व्यारा , महेश भाई उपस्थित रहे।
|
|