धर्म- समाज
सूरत : नगरसेविका रश्मि साबू ने जरूरतमंद परिवारों को बांटे राशन किट
बाढ़ पीड़ितों की अलथान कम्युनिटी हॉल में व्यवस्था की गई
सूरत समेत पूरे गुजरात में हो रही मुसलाधार बरसात ने मानव जीवन को प्रभावित किया है। सूरत में खाड़ी बाढ़ से कई इलाके प्रभावित हुए है। जिसमें भटार इलाके के आजाद नगर और रसूलाबाद में भी घरों में पानी घुस गया। जिससे प्रशासन द्वारा निवासियों का स्थानांतर कर उनकी अलथान कम्युनिटी हॉल में व्यवस्था की गई है।
गुरूवार 25 जुलाई को पीड़ित परिवारों को आने वाले दिनों में भोजन की व्यवस्था के लिए प्रेक्षा सेवा फाउंडेशन द्वारा 200 राशन किट डिस्ट्रीब्यूट किए गए। जिसमें आटा, दाल, चावल, तेल, नमक, चीनी और चाय पत्ती शामिल है। किट का वितरण वार्ड नंबर 22 के नगरसेविका एवं प्रेक्षा फाउंडेशन की सदस्या रश्मि गिरधारीलाल साबू के हाथों से किया गया। इस अवसर पर सूरत महानगर पालिका के अठवा जोन के अधिकारी भी उपस्थित रहे।