आम बजट से सूरत कपड़ा बाजार में निराशा, व्यापारियों ने हानि-लाभ के बारे मेें जाना
आने वाले समय में कपड़ा बाजाार को बड़ी राहत की उम्मीद
रघुकुल मार्केट समाधान कमेटी की आज शनिवार को 21वी मीटिंग संपन्न हुई। आज विशेष रुप से सरकार द्वारा आए हुए आम बजट के संदर्भ में चर्चा की गई। जिसमें सीए आकाश अग्रवाल अपने टीम के साथ उपस्थित होकर बजट में आए हुए कपड़े बाजार के संबंध में व्यापारियों के हानि लाभ के बारे में जानकारी दी, जो इनकम टैक्स में संशोधन किए गए हैं।
सभी व्यापारियों को उसकी प्रतिलिपि देकर समझाया गया। इसके साथ ही व्यापारी समस्याओं के संदर्भ में आए हुए केस को तुरंत ही कार्यवाही और बातचीत करके हल किया गया। पिछले हफ्ते उन्नीस लाख पैतालीस हजार दो सौ रुपए का समाधान किया गया और बांकी के केस लीगल टीम के द्वारा सुलझाए जा रहे हैं। सभी व्यापारी वर्ग ने अपील की हैं कि आने वाले समय में बड़ी राहत कपड़ा बाजार दी जाए।
आज उपस्थित एडवोकेट सचिन घुघे उनकी टीम, सीए की टीम आकाश अग्रवाल, एडवोकेट गीता सोलंकी रघुकूल समाधान टीम से राजीव ओमर, उपाध्यक्ष संतोष जी अग्रवाल, पंकज गोयल, शेखर अग्रवाल, ओमप्रकाश गुप्ता और काफ़ी व्यापारी उपस्थित थे।।