सूरत : सांस्कृतिक रक्षा समिति आयोजित रक्तदान शिविर में 583 यूनिट रक्त एकत्रित
युवाओं को नशे के चक्रव्यूह में जाने से रोकने जन जागरूकता अभियान चलाया
सूरत के उधना क्षेत्र में सांस्कृतिक रक्षा समिति द्वारा संचालित श्री माधव गौशाला एवं एनिमल होस्टल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। बीमार और बेसहारा गायों की सेवा करने वाली पवित्र जगह उधना की श्री माधव गौशाला में रक्तदाताओं द्वारा 583 यूनिट रक्तदान किया गया।
सांस्कृतिक रक्षा समिति के अध्यक्ष आशीष सूर्यवंशी ने बताया कि श्री माधव गौशाला के गौसेवकों द्वारा लोगों को रक्तदान के बारे में समझाया गया और दूसरे व्यक्ति की जान बचाने के अभियान में भाग लेने की समझाइश दी गई, जिसके माध्यम से 583 यूनिट रक्त एकत्र किया गया।
रक्तदान शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, सूरत महानगर के संघचालक सुरेश मास्टर एवं पश्चिम क्षेत्र के सह कार्यवाह यशवन्त चौधरी उपस्थित थे। विधायक मनुभाई पटेल, यूथ फॉर गुजरात के अध्यक्ष जिग्नेश पाटिल एवं विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता एवं सामाजिक अग्रणी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
रक्तदान शिविर में युवाओं को नशे के चक्रव्यूह में जाने से रोकने के लिए #No_Drugs अभियान चलाकर एवं युवाओं को नशे के चंगुल से बचाने के लिए विभिन्न पोस्टर लगाकर एक सामाजिक सुधार कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।