विप्र फाउंडेशन के अध्यक्ष घनश्याम शर्मा ने अपना जन्मदिन आश्रमशाला के बच्चों के साथ मनाया
बच्चों के साथ पेड़ लगाकर पर्यावरण सुरक्षित रखने का संकल्प लिया
सूरत। विप्र फाउंडेशन के अध्यक्ष घनश्याम शर्मा ने अपना जन्मदिन पुनी आश्रमशाला के बच्चों के साथ मनाया।
इस अवसर पर आश्रमशाला के 10 बच्चे जिनका आज ही जन्म दिन था। उनके साथ पेड़ लगाकर और मिठाई केक खिलाकर अपना जन्म दिन मनाया। पुणि गाँव में हलपति सेवा संघ बारडोली संचालित आश्रम शाला में 400 बच्चों के साथ भोजन प्रसाद लेकर जन्मदिन की खुशियों का आनंद लिया।
साथ साथ हरियाली गुजरात अभियान के तहत घनश्याम शर्मा ने इन बच्चों के साथ पेड़ लगाकर पर्यावरण सुरक्षित रहे इसका संकल्प लिया तथा उन पेड़ो की देख रेख के लिए जन्म दिवस वाले बच्चो को ज़िम्मेदारी दी गई। एक वर्ष पश्चात पेड़ों की देख रेख करने वाले बच्चो को पारितोषिक देकर पुरस्कृत किया जायेगा।
इस अवसर पर लघु उधोग भारती और राजस्थान युवा संघ के अध्यक्ष विक्रम सिंह शेखावत ने बच्चो को पर्यावरण बचाने के लिए जीवन में वृक्षो का महत्व समझाया और सभी बच्चो से अपने जन्म दिन पर पेड़ लगाकर मनाने का आश्वासन लिया।
इस अवसर पर लघु उद्योग भारती से रामअवतार पारीक, विप्र फाउंडेशन के गुजरात संगठन महामंत्री मीठा लाल पालीवाल , सूरत महामंत्री , दामोदर गौड़ , बरेली पार्षद और गौ सेवक अशोक ,भगवती पालीवाल ,राजेश सेवग,बलदेव जी सेवग ,बनवारी पारीक,सारस्वत राजस्थान युवा संघ के
संगठन मंत्री शक्ति सिंह , सह कोषाध्यक्ष विनोद सारस्वत के साथ विप्र फाउंडेशन के कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।