एकल श्रीहरि की अंतरराष्ट्रीय समन्वय समिति की बैठक का हुआ आयोजन
दो दिवसीय बैठक में 26 शहरों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया
सूरत। एकल श्रीहरि की अंतरराष्ट्रीय समन्वय समिति की बैठक का आयोजन मुंबई के भयंदर स्थित माहेश्वरी भवन में किया गया। दो दिवसीय बैठक में 26 शहरों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ हुई।
मिटींग में राष्ट्रीय अध्यक्ष सीए महेश मित्तल ने बताया कि समिति द्वारा देश के 61 हजार गांव में वनवासी कल्याण के लिए कार्य किए जा रहे हैं। 2030 तक देश के चार लाख वनवासी गांव तक भारतीय संस्कार और संस्कृति को पहुंचाना और उन्हें मुख्य धारा से जोड़ना, 10,000 व्यास कथाकार बनाने की लक्ष्य दिया। इसके लिए संस्कार केन्द्र व रथ योजनाएं चलाई जा रही हैं।
इस अवसर पर देश के विभिन्न शहरों से आए प्रतिनिधियों ने अपने-अपने क्षेत्र की योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। अन्य सभी पदाधिकारियों ने अपना वक्तव्य रखा। इस मौक़े पर गुजरात से रतनलाल दारुका, विश्वनाथ सिंघानिया उपस्थित रहें।