महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश में बारिश होने पर इसका सीधा असर उकाई बांध के जल स्तर पर पड़ता है। शहर – जिले में भले ही बारिश थम गई हो लेकिन उकाई बांध के केचमेंट एरिया में लगातार बारिश के कारण उकाई बांध में पानी की आय बढ़ी है। जिसके चलते उकाई प्रशासन वर्तमान में उकाई बांध का रूल लेवल बनाए रखने की कश्मकश में जुटा हुआ है।
उकाई बांध में 82 हजार क्यूसेक पानी की आय
उकाई बांध के ऊपरी इलाकों में हो रही बारिश के कारण उकाई बांध में लगातार 82 हजार क्यूसेक पानी की आवक हो रही है। इसे ध्यान में रखते हुए प्रशासन की ओर से इतनी ही मात्रा में पानी तापी नदी में छोड़ने का निर्णय लिया गया है। फिलहाल उकाई बांध के 9 गेट चार फीट तक खोल दिए गए हैं। दूसरी ओर केचमेंट एरिया में हथनूर और प्रकाशा बांध की सतह में लगातार वृद्धि हो रही है।
प्रशासन की स्थिति पर पैनी नजर
मौसम विभाग के सूरत सहित दक्षिण गुजरात में चार दिनों की बारिश के पूर्वानुमान के बीच आज सुबह से छिटपुट बारिश को छोड़कर बारिश ने कुल मिलाकर विराम ले लिया है। बारिश थमने के बाद शहरी निवासियों ने भी राहत महसूस की है। हालांकि, उकाई बांध की सतह को बनाए रखने के लिए प्रशासन द्वारा कड़ी नजर रखी जा रही है।
प्रशासन किसी तरह का जोखिम लेने की स्थिति में नहीं
उकाई बांध के केचमेंट एरिया के मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के क्षेत्रों में बारिश के बाद बांध में वर्तमान में इनफ्लो 82 हजार को पार कर चुका है और एक समान पानी की आय के बाद बांध सतह भी रूल लेवल 335 लगभग पहुँच गया। ऐसी स्थिति में प्रशासन किसी तरह का जोखिम लेने के बजाय बांध में पानी की आय के बराबर पानी छोड़ने का निर्णय लिया गया है।
हथूनर डेम में से 37 हजार और प्रकाशा डेम से 83 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा
उकाई बांध के उपरी क्षेत्र में आए हथनूर बांध की 214 मीटर भयजनक सतह के सामने फिलहाल 210 मीटर की सतह दर्ज की गई। हथनूर बांध से 37 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। इसी तरह प्रकाश बांध का भी 111 मीटर भयजनक के सामने 109 मीटर सतह पर पहुंच गया है। फिलहाल प्रकाशा डेम में से 83 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है।