सूरत : मां के दु: खद निधन प्रसंग को 7 बेटों ने उत्सव में किया तब्दील, लोग देखते रह गए
परिवार के 48 सदस्य पहले ही देहदान की घोषणा कर चुके हैं
अगर किसी परिवार में किसी व्यक्ति का निधन हो जाता है तो पूरा माहौल गमसीन हो जाता है, लेकिन सूरत में कुछ अलग ही देखने को मिला। सूरत में बुजुर्ग मां की मौत को बेटों ने उत्सव में तब्दील कर दिया। मां के पार्थिव शरीर को बेटों ने ढोल नगाड़े की धुन पर अंतिम विदाई दी। जिसे देखकर सबक आश्चर्यचकित रह गए।
कतारगाम इलाके में यह घटना देखने को मिली। जिसमें मां के निधन गम में डूबने के साथ उसे उत्सह में भी तब्दील किया गया। वैकुंठधाम सोसायटी में रहने वाले मधुभाई काकड़िया की मां का 95 साल की उम्र में निधन हो गया। परिवार के सदस्य और रिश्तेदार अंतिम यात्रा में शामिल हुए।
मृतका मनिबा रामभाई काकड़िया के संतानों ने बताया कि मृतक दादी ने 7 बेटों और 8 बेटियों का हरा-भरा बगीचा छोड़कर अंतिम सांस ली है। इनके परिवार के 48 सदस्य पहले ही देहदान की घोषणा कर चुके हैं। वह अंतिम यात्रा ढोल नगाड़े के साथ करना चाहते थे। एक तरफ गम और दूसरी तरफ जश्न के साथ अंतिम यात्रा निकाली गई। जिसमें सभी लोग शामिल हुए। यह सबकुद देखकर सड़क पर चल रहे लोग हैरान रह गए।