गुजरात के सूरत शहर में सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें स्कूल रिक्शा छात्र चला रहा है। चालक ने रिक्शा का हेन्डल सौंपकर रिक्शा चलाने के लिए छात्र को दे दी है। रिक्शा चलाने वाला और अन्य छात्र स्कूल यूनिफोर्म में है। रिक्शा में आगे बैठे छात्र रिक्शा चला रहा है यह बहुत गंभीर मामला है। अगर को दुर्घटना घटती है तो छात्रों की जान खतरे में पड़ सकती है।
वहीं पीछे बैठ छात्र भी ठिक से बैठ नहीं पा रहे है अगर अचानक ब्रेक लगा तो रिक्शा में से गिर सकते है ऐसी स्थिति में दिखायी दे रहे है। हमेशा ट्रैफिक रहनेवाले डिंडोली क्षेत्र में रिक्शा चला रहा है। वहीं अन्य छात्र रिक्शा में पीछे बैठे हुए है। वीडियो वायरल होते हुए ट्रैफिक पुलिस विभाग हरकत में आ गया है और ट्रैफिक डीसीपी अमिता वानाणी ने ट्रैफिक पुलिस और स्थानीय पुलिस को इसके बारे में जांच के लिए कहा है।
बच्चों का बाइक चलानेवाला वीडियो भी हुआ था वायरल
गौरतलब है कि इससे पहले भी सूरत के कामरेज से सरथाणा की तरफ जाने वाली सड़क पर एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें तीन बच्चे फूल स्पीड में बाइक चलाते हुए दिखायी दिए थे। सड़कपर वाहन चलाते समय वाहन चालक को यातायात के सभी प्रकार के नियमों का पालन करना बहुत जरूरी है।
सड़क पर अगर कोई दुर्घटना घटती है तो इसके लिए कौन जिम्मेदार? क्या अभिभावकों को इसके बारे में जानकारी नहीं है ? बच्चों अपने साथ साथ पीछे बैठे अन्य की भी जान खतरे में डालते है। इसलिए अभिभावकों की सर्तक रहने की जरूरत है।