बिजनेस

अदाणी टोटल गैस को मिली भारी ग्लोबल फाइनेंसिंग

इस फाइनेंसिंग से एटीजीएल के सिटी गैस डिस्ट्रिब्यूशन नेटवर्क को मिलेगी रफ्तार

अहमदाबाद, 20 सितंबर 2024: अदाणी समूह पर एक बार फिर दुनिया की बड़ी  वित्तीय संस्थाओं ने भरोसा दिखाया है। भारत की अग्रणी सिटी गैस वितरण (सीजीडी) कंपनी, अदाणी टोटल गैस लिमिटेड (एटीजीएल) को भारी ग्लोबल फाइनेंसिंग प्राप्त हुई है। एटीजीएल ने एक समग्र वित्तीय ढांचा तैयार किया है, जो उसे अपने बिजनेस प्लान के हिसाब से भविष्य में फाइनेंस प्राप्त करने में सक्षम बनाता है।

375 मिलियन अमेरिकी डॉलर (तकरीबन 3131 करोड़ रुपए) के कुल वित्तपोषण में अंतरराष्ट्रीय ऋणदाताओं की तरफ से फिलहाल 315 मिलियन अमेरिकी डॉलर (तकरीबन 2630 करोड़ रुपए) की शुरुआती प्रतिबद्धता प्राप्त हुई है। कंपनी को एकॉर्डियन फीचर की सुविधा भी मिली है, जिसके तहत लचीली क्रेडिट लाइन सुनिश्चित की जा सकती है। इस शुरुआती वित्तपोषण में 5 अंतरराष्ट्रीय ऋणदाताओं ने भाग लिया, जिनमें बीएनपी पारिबास, डीबीएस बैंक, मिज़ुहो बैंक, एमयूएफजी बैंक और सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉरपोरेशन शामिल हैं।

यह सुविधा पूंजीगत व्यय कार्यक्रम को तेजी से पूरा करेगी, जिससे एटीजीएल अपने 34 अधिकृत भौगोलिक क्षेत्रों (जीए), जो 13 राज्यों में फैले हैं, में सीजीडी नेटवर्क का तेजी से विस्तार कर सकेगा। यह विकास एजेंडा भारत की 14% आबादी को कवर करते हुए 20  करोड़ से अधिक लोगों की सेवा करेगा। इस विस्तार से पाइप्ड नेचुरल गैस (पीएनजी) और कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (सीएनजी) इंफ्रास्ट्रक्चर की पहुंच और गहरी होगी, जिससे गैस आधारित अर्थव्यवस्था के लिए एक इकोसिस्टम का निर्माण होगा।

एटीजीएल भारत में ऊर्जा उपयोग के बदलावों का नेतृत्व करने के अपने दृष्टिकोण पर दृढ़ बना हुआ है। इसमें पीएनजी और सीएनजी के उपयोग को बढ़ावा दिया जा रहा है, जिससे पर्यावरण पर सकारात्मक प्रभाव पड़े। पीएनजी और सीएनजी का उपयोग एक सुविधाजनक, किफायती, विश्वसनीय और पर्यावरण-अनुकूल ईंधन प्रदान करता है और यह सरकार के 2030 तक ऊर्जा क्षेत्र में प्राकृतिक गैस की हिस्सेदारी को 6% से बढ़ाकर 15% करने के दृष्टिकोण का समर्थन करेगा।

एटीजीएल के मुख्य वित्तीय अधिकारी पराग पारिख ने कहा, ‘वैश्विक ऋणदाताओं की भागीदारी यह दर्शाती है कि सिटी गैस वितरण में ट्रांजीशन फ्यूल के रूप में इसकी क्षमता को मजबूती मिल रही है। यह वित्तीय ढांचा एटीजीएल की सतत वृद्धि को गति देगा और पूंजी प्रबंधन योजना के आधार पर भविष्य के वित्तपोषण के लिए एक आधारशिला साबित होगा, जिससे हमारे सभी स्टेकहोल्डर्स के लिए लॉन्ग-टर्म वैल्यू का सृजन होगा।”

एटीजीएल ने अपने बड़े उपभोक्ता आधार के लिए कई भौगोलिक क्षेत्रों में नेटवर्क इंफ्रास्ट्रक्चर प्रदान करके और ई-मोबिलिटी, परिवहन के लिए एलएनजी और बायोमास के रूप में सस्टेनेबल एनर्जी को बढ़ावा देकर भारत की ऊर्जा परिवर्तन प्रक्रिया में अग्रणी भूमिका निभाई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button