वैक्सीन हेल्पर्स ग्रुप ने 3000 से अधिक लोगों की वैक्सीन बुकिंग में की सहायता
सूरत, वैक्सीन हेल्पर्स ग्रुप द्वारा 20 जून तक करीबन 3000 से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए ऑनलाइन बुकिंग करवाई गयी। भारत सरकार द्वारा एक मई से 18 से 44 आयु वर्ग के लिए वैक्सीन लगाना शुरू कर दिया गया परन्तु इसके लिए ऑनलाइन बुकिंग करवाना आवश्यक कर दिया था। सोमवार से सरकार द्वारा बिना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के भी वैक्सीन लगाना शुरू कर दिया । परन्तु इसके पहले वैक्सीन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाने में अनेको दिक्कत का सामना युवा वर्ग को करना पड़ रहा है । वैक्सीन बुकिंग के तरीके के बारे में लोगों को समझाने एवं बुकिंग में सहायता करने हेतु युवाओ के ग्रुप ने वैक्सीन बुकिंग ड्राइव अभियान चला कर लोगों की सहायता की।
ग्रुप के नीरज अग्रवाल, सुमित मित्तल ने बताया की इसके लिए व्हाट्सएप्प पर दो ग्रुप बनाये गए एवं ग्रुप में लोगों को ऑनलाइन बुकिंग कैसे करें वो समझाया गया जाता एवं उनकी बुकिंग भी की गयी। ग्रुप द्वारा यह सेवा निशुल्क थी। ग्रुप में कुल 15 सदस्यों ने पिछले करीबन 50 दिन से लोगों की बुकिंग की एवं हजारों लोगों को बुकिंग कैसे करें आदि की जानकारी दी। ग्रुप के सदस्यों द्वारा देर रात तक बुकिंग करि जाती थी साथ ही बहुत से लोगों को स्थान या दिनांक को रीशेडूल करने में मदद की। साथ ही ग्रुप द्वारा अनेकों श्रमिकों, होटल्स, प्रतिष्ठानों के सदस्यों, स्टाफ आदि की बुकिंग की गयी ।
ग्रुप के कपीश खाटूवाला ने बताया की ग्रुप द्वारा ऑनलाइन बुकिंग करने में सुमित अग्रवाल, प्रियंका गुप्ता, मनीष सोनी, भरत सिंघानिया, लवलीश अग्रवाल, शांतनु चौधरी, साक्षी अग्रवाल, धीरज अग्रवाल, शुभम मित्तल, भावेश, विनीत सरावगी, आदि का विशेष सहयोग रहा। सूरत शहर की संस्थाओं द्वारा वैक्सीन हेल्पर्स ग्रुप के कार्य की सराहना की गयी। ग्रुप द्वारा भविष्य में भी अनेकों सेवा कार्य चालू रहेंगे। ग्रुप के सदस्यों को ऐसा कर कोरोना योद्धा की अनुभूति हो रही है।