सूरत : बाबा श्याम के जन्मोत्सव पर होंगे अनेकों कार्यक्रम
1100 किलो के मिल्क केक का लगेगा भोग
कार्तिक शुक्ल पक्ष एकादशी के पावन अवसर पर वीआईपी रोड, वेसु स्थित श्री श्याम मंदिर में बाबा श्याम का जन्मोत्सव मंगलवार को धूम-धाम से मनाया जायेगा। श्री श्याम सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष कैलाश हाकिम एवं सचिव राजेश दोदराजका ने बताया की इस मौके पर मंदिर प्रांगण को दुल्हन की तरह सजाया गया है एवं रंग-बिरंगी रौशनी से नहलाया गया हैं। बाबा श्याम के जन्मोत्सव के मौके पर बाबा श्याम सहित सालासर बालाजी, शिव परिवार का आलोकिक श्रृंगार किया जायेगा।
जन्मोत्सव में सायं साढ़े छः बजे से विशाल भजन संध्या का आयोजन मंदिर प्रांगण में किया जायेगा, जिसमे स्थानीय गायक कलाकारों के अलावा मुंबई से आमंत्रित भजन गायक मनोज मिश्रा भजनों एवं धमालों की प्रस्तुती देंगें। भजन संध्या के पश्चात् रात्रि सवा बारह बजे से बाबा श्याम की विशेष आरती की जायेगी। इस अवसर पर मंदिर के पट सुबह मंगला आरती से लेकर संपूर्ण रात्रि खुले रहेंगे।
1100 किलो के मिल्क केक का लगेगा भोग
बाबा श्याम के जन्मोत्सव के मौके पर मध्य-रात्री बारह बजे मिल्क केक काटा जायेगा एवं भक्तों को वितरण किया जायेगा। इस अवसर पर बाबा श्याम को छप्पन भोग एवं सवामणी प्रसाद का भोग भी लगाया जायेगा।
ड्राईफ्रूट्स की मालाओं से होगा श्रृंगार
श्री श्याम सेवा ट्रस्ट के मीडिया प्रभारी कपीश खाटूवाला ने बताया की इस खास अवसर पर बाबा श्याम का अदभूत श्रृंगार डॉयफ्रुइट्स की मालाओं से किया जायेगा। मंदिर प्रांगण को बांसुरी, खिलौनों के साथ एक सौ किलों टॉफियों और चॉकलेट से सजाया जायेगा।