सूरत

सूरत में दो दिवसीय सामूहिक 61 तुलसी का विवाह और सामूहिक में 61 एकादशी उद्यापन का हुआ आयोजन

बैंड-बाजे, आतिशबाजी के साथ बारात निकाली गई

सूरत। कार्तिक मास शुक्ल पक्ष एकादशी के उपलक्ष में न्यू सिटीलाइट रोड स्थित मेहंदीपुर बालाजी प्रांगण में मंगलवार 12 नवंबर सुबह 10:00 बजे से दो दिवसीय”आओ नई पहल करे” सामूहिक में 61 तुलसी विवाह व 61 देवउठनी ग्यारस उद्यापन के आयोजन की शुरुआत गणेश पूजन द्वारा की गई।

आयोजक समिति कि मधु अग्रवाल, कविता अग्रवाल, प्रेमा गुप्ता, दीपा केडिया, अरुणा सराफ, सरोज अग्रवाल ने बताया कि जिंदगी के कर्तव्य को निभाते निभाते हमारी खुद की इच्छा रह जाती है इसलिए संस्कृति के जतन हेतु समय और धन की बचत के उद्देश्य को ध्यान मैं रखते हुए सूरत में दूसरी बार यह भागीरथ कार्य करवाने का सफल प्रयास किया गया है। साथ ही बताया कि मंगलवार पहले दिन तुलसी मैया के पौधे को दुल्हन की तरह चुनरी,सुहाग-पिटारी,नथ ,पायल ,बिछिया , आभूषणों द्वारा अलौकिक श्रृंगार से सजाकर भगवान विष्णु स्वरुप शालिग्राम के साथ एकादशी की पूजा विधि व 26 अध्याय की कथाएं सुनाई गई।

इसके साथ ही 61 पंडित 61 पंडित्तायनों के अलावा सभी यजमानों को परिवार सहित फलाहारी भोजन कराया गया। तत्पश्चात दोपहर में बैंड-बाजे, आतिशबाजी के साथ बारात निकाली गई। गोधूलि बेला में 61 पंडितों के भजन, कीर्तन,शंख व घंटानाद सहित मंत्रों-उच्चारण करते हुए पूजा अर्चना, रीति-रिवाजों के बीच फेरे करवा कर यजमानों को सामूहिक में उजमन और 61 तुलसी मैया का सामूहिक कन्यादान करने का सौभाग्यशाली मौका मिला।भगवान विष्णु और माता तुलसी का आशीर्वाद लिया। इस दौरान विवाह संबंधित हवन विधि संपन्न हुई।

आज बुधवार सुबह 10 बजे शुभ-मांगलिक कार्यों के दौरान पूर्ण- आहुति और महा-आरती के बाद सभी 61 ब्राह्मण और 61 ब्राह्मणीयो को जोड़ों में एक साथ बैठाकर भोजन करवा कर उपहार भेट किए जायेंगे। लगभग 1100 दर्शनाथीयों ने इस उद्यापन का लाभ लिया व सभी मेहमानों, यजमान और परिवार सहित महाप्रसाद रखी गई सभी मेहमानों,यजमानों का एकादशी उद्यापन का समापन होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button