सूरत के व्यापारियों का संगठित प्रदर्शन, अकास अध्यक्ष प्रल्हाद अग्रवाल के समर्थन में जुटे कपड़ा व्यापारी
कपड़ा बाजार के आर्थिक अपराध गुजसिटोक के तहत दर्ज करने की मांग
सूरत। आकास के अध्यक्ष प्रह्लाद अग्रवाल के खिलाफ पडरौना में मामला दर्ज होने के बाद व्यापारियों में रोष व्याप्त है। गुरुवार को व्यापारिक संघठनो के तत्वावधान में इसके विरोध में प्रदर्शन किया गया। टेक्सटाईल युवा ब्रिगेड के अध्यक्ष ललित शर्मा ने बताया कि प्रह्लाद भाई निस्वार्थ भाव से व्यापारियों के लिए सतत कार्यरत है, आकास में अभी तक 851 मामले आये है जिनमे से अधिकतर का सुखद समाधान हुआ है। ऐसे व्यक्तित्व पर मामला दर्ज करवाना दुखद है। इसके लिए प्रतिकार स्वरूप व्यापारियों ने प्रदर्शन किया है।
रघुकुल मार्केट समाधान कमेटी के राजीव ओमर ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रह्लाद भाई सदैव व्यापारियों के लिए तत्पर रहते है इसी के परिणामस्वरूप आज इतनी बड़ी संख्या में व्यापारी आये तथा समर्थन दिया है।
चाहे कितने भी झूठे मुकदमे दर्ज हो जाये हम किसी से डरने वाले नही है : आकास अध्यक्ष प्रह्लाद अग्रवाल
आकास के अध्यक्ष प्रह्लाद अग्रवाल ने बताया कि चाहे कितने भी झूठे मुकदमे दर्ज हो जाये हम किसी से डरने वाले नही है, हमे भारत के कानून व्यवस्था पर पूर्ण विश्वास है तथा हमें यह भी विश्वास है कि सूरत के सभी व्यापारी हमारा साथ देंगे। इस कार्यक्रम में शामिल सभी व्यापारियों ने गुजरात सरकार से आग्रह किया कि सूरत कपड़ा बाजार में जो भी आर्थिक अपराध होते है उनके मामले गुजसिटोक के तहत दर्ज होने चाहिए क्योंकि यह अपराध भी ऑर्गेनाइज्ड क्राइम ही है।
इसके अलावा सभी ने गुजरात राज्य के गृहराज्यमंत्री हर्ष संघवी से सूरत कपड़ा बाजार के लिए एसआईटी गठन करने का आग्रह करते हुए उसमें संस्थाओं के अग्रणियों को समावेशित करने का आग्रह करने का प्रस्ताव किया जिसके लिए उन्हें पत्र लिखा जाएगा।