सूरत : कैपिटल लाइफ यूथ क्लब द्वारा सीएलपीएल-6 का आयोजन
महिला, पुरूष और बच्चों की 12 टीमों के बीच होंगे मुकाबले
सूरत शहर के वेसू इलाके स्थित कैनाल रोड पर कैपिटल लाइफ बिल्डिंग के कैपिटल लाइफ यूथ क्लब द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट सीएलपीएल-6 का आयोजन किया गया है। बिल्डिंग में खेली जानेवाली इस क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज 26 दिसंबर से होगा और समापन 29 दिसंबर को होगा।
यह टूर्नामेंट टेनिस बॉल से खेला जाएगा और 6 ओवर की मैच होगी। महिला, पुरूष और बच्चों की 12 टीमों के बीच मुकाबले होंगे। प्रायोजक पांडे परिवार और भगत परिवार है। जिसमें टीमें कैपिटल क्वींस, कैपिटल रॉयल्स, कैपिटल राइडर्स, कैपिटल थंडर्स, कैपिटल एंजेल्स, कैपिटल किंग्स, कैपिटल स्टार्स, कैपिटल हिरोज, कैपिटल वॉरियर्स, कैपिटल स्ट्राइकर्स,कैपिटल ब्लास्टर्स, कैपिटल फाइटर्स होगी।
फाइनल में विजेता टीम को ट्रॉफी और इनाम दिया जाएगा। साथ ही मैन ऑफ मैच और मैन ऑफ द सीरिज के इनाम भी दिए जाएंगे। कैपिटल लाइफ के सदस्यों द्वारा टूर्नामेंट की पूरी तैयारी कर ली गई है।