शिक्षक महेंद्र खंगार गुजरात सीने मीडिया अवार्ड से सम्मानित
संस्कारी नगरी बड़ौदा में सरदार ऐस्टेट पार्टी प्लॉट एंड बेंकवेट हॉल अजवा रोड में 15 दिसंबर 2024 को गुजरात सीने मीडिया अवार्ड का आयोजन किया गया।गुजरात सीन मीडिया अवार्ड 2024 गुजरात सीने मीडिया अवार्ड परिवार द्वारा 2018 से आज तक लगातार 15 वर्षों से कार्यक्रम की शोभा बढ़ा रहे हैं।
उनकी सफलता को सहकार देने वाले हमारे कलाकार, पत्रकार, समाज सेवक , शिक्षक मित्र ,सोशल मीडिया इन्फुयन्सर मित्र, बिजनेसमेन मित्र द्वारा दिए गए उनके योगदान का ऋण चुकाने का अवसर मतलब GCMA अवार्ड 2024 ऐसे ऐतिहासिक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया ।
जिसमें सूरत महानगरपालिका शिक्षण समिति संचालित प्राथमिक शाला क्रमांक 226 के शिक्षक महेंद्र जगन्नाथ खंगार इन्हें स्कूल में किए गए अनेकों शैक्षणिक कार्य शिक्षण क्षेत्र में इनोवेशन और सामाजिक कार्य को ध्यान में रखते हुए इन्हें ट्रॉफी मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।