सूरत में खुला पहला मेगा आयुर्वेदिक केंद्र
सूरत। शहर के वराछा एलएच रोड पर विक्रम नगर सोसायटी में आईएमसी ने सूरत में अपना पहला मेगा आयुर्वेदिक केंद्र शुरू किया। रविवार 22 दिसंबर को आईमसी मुख्य अतिथि वेद प्रकाश ओजा, मनोज सिंह, डॉ विजय पाल, अजय मौर्या और विशेष अतिथि पूर्व डिप्टी मेयर दिनेश जोधानी, पार्षद दिनेश राजपुरोहित, मनपा सदस्य नरेश डामेलिया, मधुबेन खैनी, राजश्री मैसूरिया, फोस्टा डायरेक्टर जगदीश कोठारी, सूरत जिला माहेश्वरी सभा अध्यक्ष पवन बजाज, उपाध्याक्ष ओम हारकुट, पवन चांडक, तुलसीराम हेडा उपस्थिति में मेगा आयुर्वेदिक केन्द्र का उद्घाटन किया गया।
पूरे देश में 800 मेगा केन्द्र खोलने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। फिलहाल 315 केन्द्र कार्यरत है। आईएमसी से पूरे देश से एक करोड़ लोग जुड़े हुए है। घर घर तक आयुर्वेदिक को पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। इसमें मेम्बरशीप कार्ड भी फ्री में बनाया जाता है। आईएमसी हेल्थ केयर, होम केयर, पर्सनल केयर, एग्रीकल्चर, बेबी केयर क्षेत्र में कार्यरत है। खुद की मैन्युफेक्चरिंग है। आयोजक प्रियंका सीताराम एवं अंजनी राठी ने आगंतुकों का आभार प्रकट किया।