धर्म- समाज
रोटरी क्लब ऑफ सुरत सी फेस ने खिलाये खेल
रोटरी क्लब सी फेस की ओर से शनिवार 26 जून शाम 5 बजे डुमस स्थित “दी अमोरे” बैंक्वेट हॉल में लाइव मोनोपोली गेम खिलाया गया। मीडिया प्रभारी सरोज अग्रवाल ने बताया कि सभी प्रतिभागियों को तोहफे दिए गये। लकी ड्रॉ के साथ साथ गेम्स में टास्क रखे गये विजेता टीम को उपहार से सम्मानित किया गया । लगभग 90 रोटेरियन को मनोरंजन गेम्स खिलाया तत्पश्चात क्लब अध्यक्षा रचना महेश्वरी ने पूरे साल के सर्वीस प्रोजेक्ट का विवरण संक्षिप्त रूप से बताया ।
नए प्रेजिडेंट का स्वागत किया गया। सर्वीस चेयर मुरारी सराफ, नेक्स -जन के अध्यक्ष सिद्धार्थ जैन सभी पदाधिकारियों उपस्थित रहे। रोटेरियन प्रीत अग्रवाल व नमन अग्रवाल का विशेष सहयोग रहा। मंच का संचालन व गेम्स का पूरा कॉसेप्ट सचिव संगीता चूड़ीवाला ने किया।