सूरत
सूरत : अग्रवाल प्रीमियम लीग-14 की भव्य शुरुआत
टूर्नामेंट में 12 मेन टीम एवं 3 अंडर-16 टीम हिस्सा लेगी
अग्रवाल विकास ट्रस्ट सूरत द्वारा आयोजित क्रिकेट लीग अग्रवाल प्रीमियम लीग-14 की शुक्रवार को भव्य शुरुआत हुई। अलथान स्थित बीजे पटेल क्रिकेट ग्राउंड पर आयोजित लीग में शुरुआत के अवसर पर सभी टीमों की परेड हुई एवं ट्रस्ट द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया।
टेनिस बॉल से खेली जाने वाली लीग का आयोजन “जल संचय” की थीम पर किया गया। ओपनिंग सेरेमनी में ट्रस्ट द्वारा रेन वाटर हार्वेस्टिंग का सही एवं उचित तरीका सभी को बताया गया। टूर्नामेंट में 12 मेन टीम एवं 3 अंडर-16 टीम हिस्सा लेगी।
लीग का फाइनल मैच रविवार को खेले जाएगा। लीग की शुरुआत के मौके पर ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रमोद पोद्दार, संजय सरावगी, अनिल शोरेवाला, शशिभूषण जैन, रमेश अग्रवाल, प्रमोद कंसल, दिनेश अग्रवाल सहित अनेकों सदस्य उपस्थित रहें।