सूरत। फोस्टा एवं गारमेंट व्यापार संगठन के संयुक्त तत्वाधान में व्यापारियों को संगठित करने और सुरक्षित व्यापार सुनिश्चित करने के उद्देश्य से अहमदाबाद के प्रतिष्ठित एजेंसीयो के साथ आज सोमवार को फोस्टा कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। फोस्टा अध्यक्ष कैलाश हाकिम ने व्यापारिक सुरक्षा के महत्व पर बल देते हुए कहा कि सभी व्यापारियों को एकजुट होकर एक ही धारा धोरण के अंतर्गत व्यापार करना चाहिए।
सभी एजंट को साथ ही निम्न मुद्दों पर की चर्चा
आर्डर फॉर्म के बगेर माल नही भेजना। एजेंट भाइयो को रजिस्टर्ड करना। एकमत होकर धारा-धोरण, डिस्काउंट, पेमेंट की धारा तय करना। यदि कोई एक सप्लायर किसी एजेंट के बायर साथ व्यापार कर रहा है, तो उसकी NOC के बिना उस बायर से किसी और एजेंट के मारफत व्यापार नही कर सकता। गुड्स रिटर्न के लिए बिल बनने के 15 दिन के भीतर सप्लायर पार्टी या एजेंट को लिखित में जानकारी देना आवश्यक है।6. 120 दिन से बकाया पेमेंट में समबन्धित सप्लायर को माल नही भेजना।7. किसी भी नई पार्टी से व्यापार करने से पहले उसके द्वारा दिए गए रेफरेंस का फिजिकल वेरिफिकेशन करना आवश्यक है, साथ ही बायर के आधारकार्ड लेना चहिये।
बैठक में उपस्थित सभी व्यापारी और एजेंट द्वारा एक धारा धोरण पर राय बने एसा प्रयास किया गया, जिससे आगामी दिनों में एक महत्वपूर्ण मीटिंग कर कपड़ा मार्केट के विकास एवं सुरक्षित व्यापार के लिए धारा-धोरण तय किये जायेंगे। साथ ही सभी ने फोस्टा के साथ जुड़कर, फोस्टा अप्लिकेशन डाउनलोड कर रेफरेंस के माध्यम से व्यापार को सुरक्षित करने का प्रयास किया जायेगा।
आज के मीटिंग में फोस्टा अध्यक्ष कैलाश हाकिम, डायरेक्टर, गारमेंट संगठन के अध्यक्ष दिनेश जैन, गारमेंट के पदाधिकारी, अहमदाबाद से एजेंट एवं अधिक संख्या में व्यापारी उपस्थित रहे।