मनोरंजन

सूरत की योगा ट्रेनर और इन्फ्लुएंसर अल्का पेरीवाल बनी हेल्थ एण्ड फिटनैस कैटेगरी में ‘मेड ऑन रोपोसो’ टैलेंट हंट की विजेता

सूरत: सूरत से योगा टेऊेनर और इन्फ्लुएंसर अल्का पेरीवाल को शॉर्ट वीडियो टैलेंट प्लेटफॉर्म ग्लांस रोपोसो पर राष्ट्रव्यापी टैलेंट हंट ‘मेड ऑन रोपोसो’ के ग्राण्ड फिनाले में हेल्थ एण्ड फिटनैस कैटेगरी में विजेता घोषित किया गया। भारत के टॉप शॉर्ट वीडियो कंटेंट क्रिएटर्स की पहचान के लिए ‘मेड ऑन रोपोसो’ ने वर्चुअल ग्राण्ड फिनाले के दौरान शो के विजेताओं की घोषणा की, इसमें 5 कैटेगरीज़ में 18 फाइनलिस्ट्स और 2 वाइल्ड कार्ड एंट्रीज़ शामिल थे, जो प्रतियोगिता में जीत हासिल करने के लिए प्रतिस्पर्धा कर रहे थे। देश के विभिन्न हिस्सों से प्रतियोगियों ने अपने घर से ही ग्राण्ड फिनाले में हिस्सा लिया। शो के जजेज़ और मेंटर्स- बॉलीवुड अभिनेत्री नेहा धूपिया, जानी-मानी कोरियोग्राफर और डायरेक्टर फाराह खान एवं टॉप कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा फिनाले के दौरान मौजूद थे।

21 वर्षीय अल्का ने एक दिन भारत का प्रतिनिधित्व करने के सपने के साथ, अपने शॉर्ट वीडियो के ज़रिए योगा के माध्यम से कई भारतीय खिलाडिय़ों को सम्मान दिया है। इस जीत के पुरस्कार स्वरूप अल्का को रु 1 लाख का नकद इनाम और सेलेब्रिटी जजेज़ के साथ जीवन में एक बार कंटेंट क्रिएट करने का मौका दिया गया है। इतनी कम उम्र में अल्का ने योगा में सफलतापूर्वक डिप्लोमा किया और वे लोगों को भी इसके महत्व के बारे में जागरुक बनाना चाहती हैं। वे सोशल मीडिया, खासतौर पर रोपोसो ऐप पर शॉर्ट वीडियोज़ के ज़रिए योग के फायदों के बारे में लोगों को जानकारी देना चाहती हैं।

अल्का ने बताया, ‘‘मेरा मानना है कि ‘मेड ऑन रोपोसो’ कंटेंट क्रिएटर्स के लिए बेहतरीन मंच है जो उन्हें अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का मौका देता है। मैं रोपोसो के प्रति आभारी हूं, जिन्होंने मुझे यह अवसर दिया और साथ ही मेरे प्रयासों के लिए मुझे सम्मानित भी किया। यह देखकर अच्छा लगता है कि पूरा शो बेहद इंटरैक्टिव था, माननीय जजों ने हमें पूरा मार्गदर्शन दिया। रोपोसो से मिला यह सम्मान मुझे प्रेरित करता है कि मैं ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को योग के फायदों के बारे में जागरुक बनाउं। वास्वत में, मैं नकद पुरस्कार में मिली राशि का उपयोग योग के क्षेत्र में अपना करियर आगे बढ़ाने के लिए ही करूंगी। मैं चाहती हूं कि लोग योग को अपने जीवन का अभिन्न हिस्सा बना लें, खासतौर पर आज के मुश्किल दौर में यह बेहद ज़रूरी है।’’

ग्लांस रोपोसो भारत के अग्रणी शॉर्ट वीडियो टैलेंट प्लेटफॉम्र्स में से एक है, जिसने ओरिजिनल शॉर्ट वीडियो कंटेंट के लिए देश अगले बड़े क्रिएटर की खोज के लिए ‘मेड ऑन रोपोसो’ का लॉन्च किया। दो माह तक चले इस अनूठे वर्चुअल टैलेंट हंट के लिए पांच कैटेरगीज़- फैशन एण्ड लाईफस्टाइल, हैल्थ एण्ड फिटनैस, एक्टिंग एण्ड कॉमेडी, म्युजिक़, सिंगिंग एण्ड डांस और ब्रेकआउट्स (जिसमें फूड, डीआईवाय आदि शामिल थे)- में 30,000 से अधिक प्रविष्टियां प्राप्त हुई थीं। शो के दौरान सेलेब्रिटी जजेज़ ने इन कंटेंट क्रिएटर्स को मास्टरक्लास सैशन्स, टिप्स एवं शोबिज़ ट्रिक्स के साथ मार्गदर्शन दिया, ताकि ये उभरते प्रतिभाशाली कलाकार अपने लक्ष्यों तक पहुंच सकें।

‘मेड ऑन रोपोसो’ के साथ ग्लांस रोपोसो ने अपने आप को महत्वाकांक्षी क्रिएटर्स के लिए शक्तिशाली मंच के रूप में स्थापित किया है, यह रोचक एवं अनूठे वीडियोज़ बनाने और शेयर करने का महत्वपूर्ण माध्यम बन गया है। इस प्लेटफॉर्म के ज़रिए यूजऱ 25 विभिन्न चैनलों जैस कॉमेडी, फिल्म्स, न्यूज़, फैशन, स्पोटर््स आदि में 12 से अधिक भाषाओं में वीडियो कंटेंट डिस्कवर कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button