
धर्म- समाज
रक्तदान शिविर में 112 यूनिट रक्त संग्रहित
सूरत। अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन एवं चुरू नागरिक परिषद सुरत द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। ivf के गुजरात प्रदेश अध्यक्ष अनिल रूँगटा एवं परिषद के सुरत अध्यक्ष पवन शर्मा बालाजी ने बताया कि मिलेनियम मार्केट के प्रांगण में सुबह 12 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित रक्तदान शिविर में कुल 121 रजिस्ट्रेशन हुए, जिनमें 112 यूनिट रक्त एकत्र हुआ। रक्तदान शिविर में फोस्टा, राजस्थान युवा संघ ने सहयोगी संस्था के रूप में अपनी सेवाएं दी।