
धर्म- समाज
लघु उद्योग भारती की मासिक बैठक संपन्न
सूरत। सूरत जिला टीम और जिले के सभी इकाइयों की मासिक बैठक पर्वत पाटिया स्थित डॉ नरेंद्र पंचासरा भवन में सम्पन्न हुई। लघु उद्योग भारती के सूरत ज़िला अध्यक्ष विक्रम सिंह शेखावत ने कहा की संघ अपना शताब्दी वर्ष बना रहा है और लघु उद्योग भारती भी संघ का एक आनुवंशिक संगठन है। हमे इसके पाँच मंत्रों के साथ उद्योग हित के साथ देश हित के कार्य करने होंगे। सामाजिक समरसता, कुटुम्ब प्रबोधन, नागरिक कर्तव्य, पर्यावरण और स्वदेशी संकल्प इन पाँच उद्देश्यों को इस शताब्दी वर्ष में पूरे करने होंगे।
इसके साथ ही लघु उद्योग भारती द्वारा किए हुए उद्योग हित के कार्य और उद्देश्यो के साथ साथ नए सदस्य जोड़ने पर इकाई पदाधिकारियों के साथ चर्चा हुई।