
रेडिएंट इंटरनेशनल स्कूल ने रोल बॉल और योगासन चैंपियनशिप जीती
सूरत के जहाँगीराबाद स्थित रेडिएंट इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने गुजरात राज्य रोल बॉल चैंपियनशिप 2025-26 और योगासन चैंपियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन करके अपनी जीत से स्कूल को गौरवान्वित किया है।
रोल बॉल चैंपियनशिप
गुजरात पब्लिक स्कूल, वडोदरा में आयोजित गुजरात राज्य रोल बॉल चैंपियनशिप 2025-26 में स्कूल के विद्यार्थियों ने निम्नलिखित प्रदर्शन किया।
– अंडर-14 गल्र्स केटेगरी : गोल्ड मेडल
– अंडर-14 बॉयज केटेगरी : सिल्वर मेडल
– अंडर-11 बॉयज केटेगरी : ब्रॉन्ज मेडल
योगासन चैंपियनशिप
स्कूल की छात्रा नाओमी अचम्मा ने 22वीं जिला योगासन चैंपियनशिप 2025 में अंडर-17 गल्र्स केटेगरी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करके और कांस्य पदक प्राप्त करके स्कूल को गौरवान्वित किया है।
विद्यार्थियों के इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए स्कूल के चेयरमैन रामजीभाई मांगुकिया, उपाध्यक्ष जिग्नेशभाई मांगुकिया, प्रबंध निदेशक किशनभाई मांगुकिया, कैंपस निदेशक आशीष वाघानी और स्कूल के प्रिन्सिपल तुषार परमार ने सभी विजेता विद्यार्थियों को बधाई दी है।