
सूरत
विक्रम सिंह शेखावत बने लेबर इंस्टिट्यूट द्वारा गठित कमेटी में सदस्य
सूरत। लेबर कमिश्नर गुजरात सरकार द्वारा महात्मा गांधी लेबर इंस्टिट्यूट, जो कि गुजरात सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एक स्वायत्त संस्थान है। इसके अंतर्गत एक कमेटी का गठन किया गया है जो 6 उद्योगों–रेडीमेड गारमेंट,जरी,बीङी, ईट-भटठा,नमक, अगरबत्ती में टाइम मोशन स्टडी करके इन उद्योगों में पीस रेट के लिए मिनिमम वेजेस का निर्धारण करने के नॉर्म्स बनाए जाएंगे। इस कमेटी में विक्रम सिंह शेखावत को सदस्य बनाया गया है।
इस कमेटी की प्रथम मीटिंग आज 25 जुलाई 2025 को अहमदाबाद में आयोजित हुई। इस कमेटी के द्वारा आगामी समय में पीस रेट के निर्धारण के लिए रिपोर्ट सरकार को सौंपी जाएगी। जिससे की इन सेक्टरों में काम करने वाले कामदारों के जीवन स्तर को सुधारने में सहायता मिलेगी। मीटिंग में पंकज शर्मा भी उपस्थित रहे।



