
सूरत : देश की प्रमुख कपड़ा मंडियों के संगठनों के साथ विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा
मंडियों के संगठनों के साथ समन्वय व्यापारिक रिश्तों को मजबूत करने के साथ मनोबल भी बढ़ाएगा : कैलाश हाकिम
सूरत। फेडरेशन ऑफ सूरत ट्रेड एंड टेक्सटाइल एसोसिएशन, कलकत्ता साड़ी डीलर एसोसिएशन (कोलकाता), द साउथ कलकत्ता साड़ी डीलर एसोसिएशन (कोलकाता), बनारसी वस्त्र उद्योग एसोसिएशन (वाराणसी) एवं मस्कती क्लोथ मार्केट महाजन (अहमदाबाद) के पदाधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। साथ ही ध बेंगलोर वोल्सेल क्लोथ मर्चेंट एसोसिएशन, जयपुर एसोसिएशन ,देल्ही एसोसिएशन, लुधियाना मंडी जैसे मेनुफेक्चरर मंडियों के संगठन के साथ टेलीफोनिक बातचीत के जरिये सम्पर्क किया गया।
इस बैठक का उद्देश्य देशभर के प्रमुख कपड़ा संगठनों को एक साझा मंच पर लाकर आपसी परस्पर समन्वय, कपड़ा बाजार का मजबूत रेफरेंस सिस्टम, रिसर्च एंड डेवलेपमेंट सेंटर, लेबर स्किल यूनिवर्सिटी, व्यापारिक लेनदेन के मामलो में कार्यवाही इत्यादि मुख्य इस बैठक के मुख्य एजेंडा रहा। विशेष रूप से व्यापारिक विकास, पारस्परिक विश्वास और व्यापारी हितों की रक्षा जैसे विषयों पर गहन चर्चा की गई।
बैठक के दौरान फोस्टा अध्यक्ष कैलाश हाकिम ने कहा कि मंडियों के संगठनों के साथ समन्वय और सहयोग न केवल व्यापारिक रिश्तों को मजबूत करेगा, बल्कि व्यापारी समुदाय का मनोबल भी बढ़ाएगा और व्यापार में उल्लेखनीय वृद्धि देखने को मिलेगी।”
एक महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा करते हुए यह सहमति बनी कि व्यापार में अनुशासन और पारदर्शिता बनाए रखने के लिए उन व्यापारियों के नाम उजागर करें जो कपड़ा व्यापार में गलत मानसिकता और धोखाधड़ीपूर्ण गतिविधियों से संलग्न हैं। ऐसे व्यापारियों के नाम पारस्परिक सहयोग से उजागर कर, उन्हें दोनों मंडियों में ब्लैकलिस्ट किया जाए और उनकी जानकारी सार्वजनिक की जाए। इससे ईमानदार व्यापारियों को सुरक्षा मिलेगी और पूरे व्यापार जगत में अनुशासन एवं विश्वास का वातावरण बनेगा।
उक्त बैठक देशभर के मेंयुफेकचरिंग मंडियों के कपड़ा संगठनों के बीच आपसी एकजुटता, सूचनाओं के आदान-प्रदान और जिम्मेदार व्यापार संस्कृति को बढ़ावा देने की दिशा में एक सार्थक कदम सिद्ध होगी|
इस बैठक में फोस्टा अध्यक्ष कैलाश हाकिम, कलकत्ता साड़ी डीलर एसोसिएशन अध्यक्ष प्रदीप खेतान, मस्कती क्लोथ मार्केट महाजन अध्यक्ष गौरांग भगत, बनारसी वस्त्र उद्योग एसोसिएशन अध्यक्ष देवन्द्रमोहन पाठक उपस्थित रहे।



