
एमनेस्टी एवं SPREE स्कीम के समेत विभाग की अन्य नीतियों पर जागरूकता सेमीनार आयोजित
लघु उद्योग भारती द्वारा आयोजित सेमिनार में ESIC के जॉइंट डायरेक्टर दीपक मलिक एवं असिस्टेंट डायरेक्टर मनीष कुमार ने मार्गदर्शन किया
सूरत। डॉ. पंचासरा भवन, पर्वत पाटिया में लघु उद्योग भारती द्वारा आयोजित सेमिनार में ESIC के जॉइंट डायरेक्टर दीपक मलिक एवं असिस्टेंट डायरेक्टर मनीष कुमार ने मार्गदर्शन किया।
सेमिनार का उद्देश्य नियोक्ताओं व कर्मचारियों को ESIC से जोड़कर सामाजिक सुरक्षा बढ़ाना है, पेनल्टी या बकाया के डर बिना। साथ ही इस सेमिनार का मुख्य आकर्षण सरलीकृत और डिजिटल पंजीकरण,संविदा/अस्थायी कर्मचारियों की भी भागीदारी की योजना की अधिकारियों ने जानकारी दी।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता दीपक मलिक ने बताया कि बिना किसी पेनल्टी और पूर्व देनदारी के नए पंजीकरण का अवसर, पंजीकरण की तिथि से ही योजना प्रभावी मानी जाएगी। पूर्व अवधि की कोई पूछताछ-निरीक्षण या मांग नहीं की जाएगी। यह योजना 1 जुलाई 2025 से 31 दिसम्बर 2025 तक उपलब्ध है तथा जिनको भी इन योजनाओं का लाभ लेना हो वह बिना किसी संकोच ESIC कार्यालय में संपर्क करे।
लघु उद्योग भारती सूरत अध्यक्ष विक्रम सिंह शेखावत ने इसे उद्योगों के लिए “सुवर्ण अवसर” बताया। उद्यमियों से अनुरोध किया कि इस योजना का लाभ उठाएं, अपने कर्मचारियों को सामाजिक सुरक्षा का अधिकार दें और नियामकीय पालन को मजबूत करें। कार्यक्रम में संस्था के उद्यमी सदस्यों के साथ-साथ ईकाईयों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के समापन पर संस्था के संयुक्त महामंत्री रामअवतार पारीक ने उपस्थित सभी का आभार ज्ञापित किया व जरुरतमंद लोगों के लिए आयुष्मान कार्ड व अन्य सभी सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया।