
सूरत में जीएफआरसीसी (ग्लोबल फैब्रिक्स एंड यार्न चेंबर ऑफ कॉमर्स) द्वारा आयोजित तीन दिवसीय यार्न एक्सपो
2025 का भव्य आगाज शुक्रवार को सरसाणा स्थित इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में हुआ। एक्सपो का उद्देश्य यार्न, टेक्सटाइल मशीनरी, वीविंग, निटिंग एवं
फर्निशिंग उद्योग को एक ही मंच पर लाकर व्यापारिक अवसरों को बढ़ावा देना है।
पहले ही दिन बेंगलुरु, इरोड, चेन्नई, हैदराबाद, मुंबई, भिवंडी, भीलवाड़ा सहित देश के कई प्रमुख टेक्सटाइल हब से व्यापारी पहुंचे। साथ ही विदेशों से भी प्रतिनिधियों ने भागीदारी कर इस आयोजन को वैश्विक स्वरूप प्रदान किया।
विशेष आकर्षण के रूप में स्टॉल नंबर 316 पर शिव शक्ति सिंथेटिक के स्टाल पर गारमेंट यार्न लांच किया गया, जो विशेष रूप से फैंसी कपड़ों में उपयोग के लिए जाना जाएगा। यह शुभारंभ रिलायंस इंडस्ट्रीज के वाइस प्रेसीडेंट जे. रघुनाथ के करकमलों द्वारा किया गया। इस अवसर पर चेंबर के प्रमुख निखिल मद्रासी समेत अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।
राजेश गोयल ने बताया कि उनकी टीम ने ग्राहकों की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए उच्च गुणवत्ता वाले यार्न का विकास किया है, जो उद्योग की उन्नति में सहायक सिद्ध होगा। उन्होंने कहा कि सूरत आगामी दिनों में गारमेन्ट हब की ओर तेजी से अग्रसर हो रहा है। जिससे यह आयोजन टेक्सटाइल उद्योग के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध हो रहा है। एक्सपो 3 अगस्त तक चलने वाला है, जिसमें और भी नवाचार देखने को मिलेंगे।